दिखाई जाएगी व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ने वालों की लिस्ट, जल्द मिलेगा नया अनरेड चैट फिल्टर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनकी टेस्टिंग इसके बीटा वर्जन्स में की जा रही है।
नए बदलावों में व्हाट्सऐप ग्रुप और चैट फिल्टर्स से जुड़े फीचर्स शामिल हैं।
ग्रुप मेंबर्स की लिमिट बढ़ाकर 512 करने और पार्टिसिपेंट्स को चुपचाप ग्रुप छोड़ने का विकल्प देने जैसे फीचर्स के अलावा अब ग्रुप छोड़ने वाले मेंबर्स की लिस्ट भी दिखाई जाएगी।
साथ ही चैट्स पढ़ने से जुड़ा नया फिल्टर भी टेस्ट किया जा रहा है।
रिपोर्ट
व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS में दिखा नया फीचर
व्हाट्सऐप फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नया फीचर व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS 22.16.0.70 अपडेट में दिखा है।
यानी कि बेशक व्हाट्सऐप यूजर्स को चुपचाप ग्रुप छोड़ने का विकल्प मिलने वाला हो और इसका नोटिफिकेशन सभी को ना भेजा जाए, लेकिन ग्रुप छोड़ने वालों की लिस्ट दिखती रहेगी।
सामने आया है कि सभी पार्टिसिपेंट्स को बीते 60 दिनों में ग्रुप छोड़ने वाले लोगों की लिस्ट दिखाई जाएगी।
फीचर
ग्रुप इन्फो सेक्शन में दिखाई जाएगी यह लिस्ट
पब्लिकेशन की ओर से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिससे पता चला है कि ग्रुप इन्फो में मिलने वाले नए सेक्शन में देखा जा सकेगा कि किन पुराने मेंबर्स ने पिछले 60 दिनों के अंदर ग्रुप छोड़ा है।
हालांकि, 60 दिन बीतने के बाद पार्टिसिपेंट्स का नाम इस लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
नए फीचर के रिलीज से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है और इसे एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग के बाद रिलीज किया जा सकता है।
लिमिट
डिलीट फॉर एवरीवन से जुड़ी लिमिट में बदलाव
महीने की शुरुआत में व्हाट्सऐप ने एक और बदलाव की टेस्टिंग शुरू की है, जिसके साथ 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर की लिमिट में बदलाव किया जा रहा है।
सामने आया है कि अब यूजर्स को मेसेज भेजने के दो दिन और 12 घंटे बाद तक उन्हें रिसीवर के डिवाइसेज से भी डिलीट करने का विकल्प मिलता रहेगा।
अभी यह लिमिट करीब एक घंटे आठ मिनट की है और इतना वक्त बीतने के बाद डिलीट फॉर एवरीवन का विकल्प नहीं मिलता।
फिल्टर्स
ऐप में मिल सकता है अनरेड चैट फिल्टर
इनबॉक्स में मौजूद ढेरों मेसेजेस में से कुछ बिना पढ़े गए मेसेज नीचे चले जाते हैं, जिन्हें ऐक्सेस करने के लिए पूरी चैट लिस्ट को स्क्रॉल करना पड़ता है।
एंड्रॉयड बीटा ऐप में कंपनी एक नया अनरेड चैट फिल्टर टेस्ट कर रही है।
इस फिल्टर की मदद से वे मेसेज एकसाथ देखे जा सकेंगे, जिन्हें अब तक नहीं पढ़ा गया।
बता दें, यह फिल्टर अप्लाई करने का मौका यूजर्स को सर्च बटन पर टैप करने के बाद दिया जाएगा।
स्टेटस
स्टेटस सेक्शन में शेयर कर सकेंगे वॉइस नोट्स
इमोजी रिऐक्शंस और वेवफॉर्म्स वॉइस नोट्स के बाद ऐप नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट्स में वॉइस नोट्स शेयर कर पाएंगे।
स्टेटस सेक्शन में शेयर किए गए ऐसे नोट्स को 'वॉइस स्टेटस' कहा जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेटस अपडेट्स सेक्शन में एक नया आइकन सबसे नीचे दिखाया जाएगा, जिसपर टैप कर यूजर्स स्टेटस अपडेट में शेयर करने के लिए ऑडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैटिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।