ट्विटर पर बोलकर भेजें डायरेक्ट मेसेज, भारतीय यूजर्स को मिला फीचर
ट्विटर ने अपने डायरेक्ट मेसेज (DMs) सेक्शन में एक नया फीचर शामिल किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स डायरेक्ट मेसेज में ऑडियो क्लिप्स भेज पाएंगे। ट्विटर यह नया फीचर अभी केवल भारत, ब्राजील और जापान में यूजर्स के लिए लेकर आई है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर लंबे वक्त से इस फीचर पर काम कर रही थी और अब इसे रिलीज कर दिया गया है। इसकी मदद से ट्विटर कॉन्टैक्ट्स से बोलकर चैटिंग करना आसान हो जाएगा।
सभी यूजर्स को फीचर मिलने में लगेगा वक्त
ट्विटर ने बताया है कि वॉइस मेसेजेस फीचर कई फेज में रोलआउट किया जाएगा, जिसका मतलब है सभी यूजर्स तक नया फीचर पहुंचने में वक्त लग सकता है। इसकी मदद से यूजर्स 140 सेकेंड्स तक लंबे वॉइस मेसेजेस अपने कॉन्टैक्ट्स को प्राइवेस चैट्स में भेज पाएंगे। ट्विटर इंडिया ने अपने अकाउंट से नए फीचर के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह कैसे काम करेगा। बता दें, नया फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
ट्वीट में दी जानकारी
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
नया वॉइस मेसेजेस फीचर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ट्विटर ऐप में जाकर किसी कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें और चैट बॉक्स ओपेन करें। इसके बाद बॉटम राइट कॉर्नर में दिख रहे वॉइस आइकन पर और ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड करने के बाद स्टॉप आइकन पर टैप करें। इसके बाद ऑडियो भेजने का विकल्प आपको मिल जाएगा। कोई ऑडियो भेजने से पहले आप उसे सुन सकते हैं और चाहें तो भेजने के बजाय डिलीट भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें ट्विटर
नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर ट्विटर ऐप अपडेट करनी होगी। इसके बाद कई फेज में रिलीज होने वाला फीचर तय वक्त बाद आपको मिल जाएगा।
वॉइस ट्वीट्स से मिलता-जुलता है फीचर
ट्विटर डायरेक्ट मेसेज में यूजर्स को मिला नया फीचर वॉइस ट्वीट्स से काफी हद तक मिलता-जुलता है। पिछले साल जून में यूजर्स को मिले वॉइस ट्वीट फीचर की मदद से यूजर्स बोलकर ट्वीट कर सकते हैं और इसके लिए भी 140 सेकेंड्स की लिमिट तय की गई है। नया वॉइस मेसेजेस फीचर भी वैसे ही काम करता है और मेसेज भेजने से पहले यूजर्स को प्ले करने और सुनने का विकल्प देता है।