अक्षय कुमार अभिनीत 'पृथ्वीराज' और शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का होगा क्लैश
यश राज फिल्म्स ने हाल ही में अपनी पांच बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इन फिल्मों की सूची में अक्षय कुमार अभिनीत 'पृथ्वीराज' का नाम भी शामिल है। यह फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान होते ही शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' के साथ इसके क्लैश होने की चर्चा शुरू हो गई है। 'जर्सी' को भी दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
आलिया और सनी देओल की फिल्म से भी हो सकता है क्लैश
लॉकडाउन के बाद स्थितियां सामान्य होते ही अब कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हो गई हैं। इससे इन फिल्मों के बीच क्लैश होना स्वाभाविक है। अक्षय और शाहिद की फिल्म के अलावा सनी देओल अभिनीत फिल्म 'अपने 2' को भी दीवाली के अवसर पर रिलीज किया जाना है। इसके अलावा आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को दीवाली के मौके पर रिलीज किए जाने की चर्चा चल रही है।
कई फिल्मों के बीच हो सकती है टक्कर - सूत्र
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने कहा, "फिल्म निर्माता हमेशा अपनी फिल्मों को त्योहारों के अवसर पर रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म के बिजनेस को ध्यान में रख कर अक्सर निर्माता इस प्रकार का निर्णय लेते हैं। यश राज फिल्म्स की घोषणा से पहले 'अपने 2' और 'जर्सी' में टक्कर होने वाली थी, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कई फिल्मों के बीच होगा। इन फिल्मों के बीच दीवाली के अवसर पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।"
'पृथ्वीराज' में अक्षय के साथ डेब्यू करेंगी पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर
'पृथ्वीराज' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अक्षय के अलावा फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स ने किया है। वहीं, अक्षय की इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
ऐसी होगी फिल्म 'जर्सी' की कहानी
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहिद क्रिकेटर की भूमिका को पर्दे पर निभाते दिखेंगे। 'जर्सी' नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी को फिल्माया जाएगा, जो 30 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कोशिश करता है। गौतम तिन्नुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी। फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी।