सुशांत सिंह राजपूत की जयंती से पहले प्रशंसकों ने उन्हें ट्विटर पर किया याद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके प्रशंसकों ने भरपूर प्यार दिया है। पिछले साल जून में मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत रहस्यमयी तरीके से मृत पाये गए थे। इस घटना के बाद भी उनके प्रशंसकों ने उनकी यादों को संजोए रखा। अब उनके फैंस ने ट्विटर पर 'One day for SSR birthday' ट्रेंड करा दिया। मालूम हो कि दिवंगत अभिनेता का 21 जनवरी को जन्मदिन है। इस लिहाज से मौत के बाद ये उनकी पहली जयंती है।
सुशांत उन अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने वर्ष 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कथित तौर पर अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उनकी कथित आत्महत्या के बाद बहुत बड़ा विवाद हुआ। सुशांत के परिवार वालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर धोखाधड़ी सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। वर्तमान में 'केंद्रीय जांच ब्यूरो' (CBI) सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच कर रही है।
सुशांत की कथित आत्महत्या की घटना केवल समाचारों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इसने उनके प्रशंसकों का भी दिल तोड़ दिया। उनके फैंस ने कई बार सुशांत को ट्विटर पर ट्रेंड करा दिया। मौजूदा समय में उनकी जयंती से महज एक दिन पहले भी सुशांत सिंह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ प्रशसकों ने उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, वहीं कुछ लोगों ने उनकी प्रतिभा को याद किया। एक यूजर ने लिखा, 'लेट्स रिमेम्बर @itsSSR लिगेसी।'
Thank you Sushant भाई for being the reason of this massive transformation and sudden awareness amongst the people of INDIA 🇮🇳 and the globe. You will get justice for sure भाई । SSRians will never let you down.
— Rudrabha 🇮🇳 Mukherjee (@imrudrabha) January 19, 2021
Good night मेरे प्यारें भाई ❤
ONE DAY FOR SSR BIRTHDAY pic.twitter.com/7pZZI2Ngme
You: Are u excited for 21st?
— itsmekeerthi05🦋 SSRian♥️♥️ (@itsmekkd05) January 19, 2021
Me: Yes I'm
You:Are u really excited for 21st?
Me:🥺No..Rather than excitement my heart is getting heavier..
It wont be a celebration without bday boy...missing you horribly @itsSSR🦋💫♥️♥️
Waiting for u...come soon..♥️
ONE DAY FOR SSR BIRTHDAY pic.twitter.com/uVfhL4M3jA
पिछले हफ्ते सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रशंसकों से राजपूत की जयंती मनाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि आगामी 21 जनवरी को फैंस इसे सेलिब्रेट करें और आपस में प्यार बांटें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि अपने जन्मदिन पर निस्वार्थ रूप से तीन लोगों की मदद करें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'अधिकांश लोगों को उनके गीतों पर प्रदर्शन करते हुए और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए देखना पसंद करूंगी।'
सुशांत सिंह केस से संबंधित संक्षिप्त टिप्पणी में बॉम्बे हाइकोर्ट ने हाल ही में सुशांत की मौत की स्टोरी को कवर करते हुए 'दोषपूर्ण अभियान' चलाने के लिए समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' और 'रिपब्लिक टीवी' की खिंचाई की। उनकी रिपोर्ट्स को प्रथम दृष्टया अवमाननापूर्ण पाया गया। कोर्ट ने कहा, "सनसनीखेज समाचार ने भारतीय पत्रकारिता जगत को सबसे अधिक क्षति पहुंचायी है। समाचार एंकरों ने टीआरपी अर्जित करने के लिए गंभीर बयानों को बिना पुख्ता सबूत के प्रसारित किया है।"