चुनिंदा ट्विटर अकाउंट्स को मिलेगी अलग पहचान, दिए जाएंगे नए लेबल्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने साल 2021 में अपनी पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं और अकाउंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है।
अब चुनिंदा ट्विटर अकाउंट्स के लिए और भी आइडेंटिफिकेशन लेबल्स ऐड किए जाने की बात सामने आ रही है।
ट्विटर ने बीते गुरुवार को कहा कि अगले सप्ताह से सरकार से जुड़े अकाउंट्स और विश्व के बड़े नेताओं के पर्सनल अकाउंट्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने के लिए उन पर लेबल्ड ऐड किए जाएंगे।
लेबल
अकाउंट्स की पहचान होगी आसान
2020 में ट्विटर ने कहा था कि राज्य और सरकारों से जुड़े मीडिया आउटलेट्स, बड़े वैश्विक नेताओं के पर्सनल अकाउंट्स और सरकारी अकाउंट्स की लेबलिंग की जाएगी। कई अकाउंट्स पर यह हुई भी है।
इनकी मदद से असली और वेरिफाइड अकाउंट्स की पहचान करना आसान हो जाएगा।
ट्विटर ने कहा था कि ऐसा यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के पांच सदस्य देशों चीन, फ्रांस, रूस, UK और अमेरिका के लिए किया जाएगा। हालांकि, अब और देशों को इसमें जगह मिली है।
ब्लॉग
लेबल्स पर लिखी होगी जानकारी
ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले लेबल्स को सरकार से जुड़े ऐसे अकाउंट्स के लिए लाया जा रहा है, जो दुनियाभर में उन देशों की आवाज माने जाते हैं।
G7 देशों के अलावा ज्यादातर देशों में ट्विटर ने ऐसे अकाउंट्स की पहचान की है, जो सरकार से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं।
ट्विटर की ओर से शेयर किए गए मॉक-अप्स लेबल्स में 'US गवर्मेंट ऑफीशियल' या 'US गवर्मेंट ऑर्गनाइजेशन' लिखा दिख रहा है।
शर्त
वेरिफाइड अकाउंट्स को मिलेंगे लेबल्स
ट्विटर के ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर निक पिकल्स ने बताया है कि केवल वेरिफाइड अकाउंट्स पर ही लेबल्स ऐड किए जाएंगे।
इसके अलावा म्यांमार जैसे देशों में जहां सेना ने सरकार की पावर खत्म कर दी है, वहां सरकार के विवाद में होने के चलते ट्विटर कोई लेबल्स ऐड नहीं करेगी।
पिकल्स ने कहा, "जिन देशों में हम अकाउंट्स पर लेबल्स ऐड करने जा रहे हैं, उनसे जुड़ी अंतरराष्ट्रीय चर्चा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।"
जानकारी
इन देशों में मिलेंगे लेबल्स
UN सिक्योरिटी काउंसिंल सदस्य देशों के अलावा जिन नए देशों में ट्विटर सरकारी अकाउंट्स पर लेबल्स ऐड करेगी, उनमें कनाडा, क्यूबा, इजिप्ट, एक्वॉडोर, जर्मनी, हॉन्ड्रस, इंडोनेशिया, ईरान, इटली, जापान, सऊदी अरब, सेरेबिया, स्पेन, थाईलैंड, टर्की और UAE शामिल हैं।