ट्विटर में मिलेंगे कई नए फीचर्स, जल्द 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा में कर पाएंगे ट्वीट
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से कुछ नए फीचर्स की जानकारी दी गई है, जिनका फायदा क्रिएटर्स और सामान्य यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा बड़ा बदलाव ट्वीट कैरेक्टर लिमिट के तौर पर देखने को मिल सकता है और यूजर्स जल्द 280 कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे। प्लेटफॉर्म में बिटकॉइन्स की मदद से फेवरेट क्रिएटर्स को टिप देने का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी की कोशिश क्रिएटर्स को कमाई के ज्यादा मौके देने की भी है।
मिलेगा लंबे ट्वीट्स करने का विकल्प
प्लेटफार्म पर कन्वर्सेशंस को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट में बदलाव कर सकती है। ट्विटर लॉन्च के वक्त यूजर्स को केवल 140 कैरेक्टर्स में अपनी बात कहने का मौका मिलता था। हालांकि इस लिमिट को बाद में बढ़ाकर 280 कैरेक्टर्स के साथ दोगुना कर दिया गया। अब सामने आया है कि लंबे कन्वर्सेशंस करने वाले यूजर्स की जरूरत समझते हुए इस कैरेक्टर लिमिट को और बढ़ाया जा सकता है।
ट्विटर ऑफिशियल की ओर से दी गई जानकारी
ट्विटर हेड ऑफ कंज्यूर प्रोडक्ट केबॉन बेकपॉर ने आधिकारिक न्यूज रिलीज में नए बदलावों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि ट्विटर इंटरनेट का ऐसा प्लेटफॉर्म बन सकती है, जहां यूजर्स अलग-अलग तरह के मुद्दों पर आपस में चर्चा करें। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि कंपनी की कोशिश ट्विटर को सभी के लिए आसान और बेहतर बनाने की है इसलिए मौजूदा कैरेक्टर्स लिमिट में भी बदलाव किए जा सकते हैं।
ट्वीट में दी जानकारी
अभी थ्रेड्स फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं यूजर्स
करीब साढ़े चार साल पहले ट्विटर ने ट्वीट्स को थ्रेड्स में पोस्ट करने का विकल्प यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक ट्वीट में कैरेक्टर लिमिट होती हैं इसलिए यूजर्स को लंबा पोस्ट शेयर करने के लिए थ्रेड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस फीचर के साथ ट्विटर कन्वर्सेशन आसानी से किया जा सकता है। हालांकि, थ्रेड्स में लंबी पोस्ट कई हिस्सों में लिखनी होती हैं और नया बदलाव इस प्रक्रिया को बेहतर बना देगा।
जल्द मिलेंगे नए प्राइवेसी टूल्स
ट्विटर नए 'सोशल प्राइवेसी' टूल्स के साथ यूजर्स अपना सोशल स्पेस मैनेज कर सकेंगे और उसमें बदलाव कर पाएंगे। इन टूल्स के साथ यूजर्स तय कर पाएंगे कि वे अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना चाहते हैं या पब्लिक करना चाहते हैं। इसके अलावा यूजर्स फॉलोअर्स की लिस्ट और अपनी ओर से लाइक किए गए ट्वीट्स को भी प्राइवेट कर सकेंगे और छुपा सकेंगे। प्लेटफॉर्म स्पेसेज रिकॉर्ड करने का विकल्प भी दे सकता है।
कम्युनिटीज फीचर भी लाने वाली है ट्विटर
ट्विटर ने बीते दिनों सप्ताह कम्युनिटीज नाम के फीचर का ग्लोबल टेस्ट लॉन्च किया है। फेसबुक ग्रुप्स जैसे इस फीचर की मदद से यूजर्स को अपने जैसी पसंद वालों के साथ ट्वीट शेयर करने का विकल्प मिलेगा। इस फीचर को आईफोन और ट्विटर वेब यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को भी इससे जुड़ा विकल्प मिलेगा। टेस्टिंग के दौरान मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इसे स्टेबल ऐप वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा।
इस खबर को शेयर करें