ट्विटर ने रोलआउट किया 'सुपर फॉलो' फीचर, चुनिंदा यूजर्स को मिला नया ऑप्शन
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने लंबे इंतजार के बाद अपने यूजर्स के लिए 'सुपर फॉलोज' फीचर रोलआउट कर दिया है।
इस फीचर के साथ ट्विटर यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी और क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलेगा।
नया फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए अमेरिका में रोलआउट किया गया है, हालांकि बाद में इसे ज्यादा यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी इससे पहले भी टिप जार औऱ ट्विटर ब्लू जैसी सेवाएं लेकर आई है।
मॉनेटाइजेशन
प्लेटफॉर्म पर मिलेगा सब्सक्रिप्शन आधारित सिस्टम
ट्विटर अपने यूजर्स के लिए मॉनेटाइजेशन प्लान्स पर लंबे वक्त से बात कर रहा है, जिसकी मदद से उन्हें कमाई का विकल्प मिले।
मॉनेटाइजेशन से जुड़े नए विकल्प ट्विटर यूजर्स को मिलने और इसके वाइड रोलआउट में वक्त लग सकता है।
नए फीचर को सुपर फॉलो नाम दिया गया है और पेट्रिऑन जैसे प्लेटफॉर्म्स की तरह ही यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित सिस्टम होगा।
इसके साथ फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट और ट्वीट्स दिखाए जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
introducing Super Follows—a paid monthly subscription that supports your favorite people on Twitter AND gets you access to ::puts sunglasses on:: super Tweets
— Super Follows (@SuperFollows) September 1, 2021
rolling out in US and Canada on iOS only … 😏 for now pic.twitter.com/Mb9sgxbw5F
फायदा
फेवरेट क्रिएटर को सपोर्ट कर पाएंगे यूजर्स
सुपर फॉलो के साथ क्रिएटर्स अपने ट्विटर अकाउंट्स और उनपर शेयर होने वाला कंटेंट मॉनिटाइज कर पाएंगे।
इस तरह फॉलोअर्स को उनके फेवरेट क्रिएटर को सपोर्ट करने का विकल्प मिलेगा और वे स्पेशल कंटेंट देख सकेंगे।
उदाहरण के लिए, पॉडकास्ट क्रिएट करने वाला एक क्रिएटर सुपर फॉलो के साथ एक्सट्रा ऑडियो कंटेंट या बिहाइंड-द-सीन्स केवल सब्सक्रिप्शन लेने वाले फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकता है।
अभी फॉलोअर्स को 'टिप जार' फीचर फेवरेट क्रिएटर को टिप देने के लिए मिलता है।
कीमत
सब्सक्रिप्शन के लिए करना होगा कितना भुगतान?
ट्विटर ने कहा है कि सुपर फॉलो फीचर के साथ अलग-अलग तरह के क्रिएटर्स और यूजर्स अपने प्रोजेक्ट्स को फंड करने के लिए कर सकते हैं, जिनमें लेखक, ऐक्टिविस्ट्स, कॉमेडियंस, एक्सर्ट्स और म्यूजीशियंस शामिल हो सकते हैं।
अभी मिल रहे सब्सक्रिप्शन रेट ऑप्शंस में 2.99 डॉलर (करीब 218 रुपये), 4.99 डॉलर (करीब 365 रुपये) और 9.99 डॉलर (करीब 730 रुपये) शामिल हैं।
क्रिएटर के नाम के बगल दिख रहे सुपर फॉलो बटन पर टैप कर सब्सक्रिप्शन लिया जा सकेगा।
टेस्टिंग
चुनिंदा यूजर्स को दिया गया नया फीचर
ट्विटर ने कहा है कि सुपर फॉलो फीचर नया होने के चलते अभी कनाडा और अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है।
कंपनी ने एक वेटलिस्ट शेयर की है, जिसमें इंटरेस्टेड यूजर्स इस फीचर के लिए साइन-अप कर सकते हैं और उन्हें इसका अपडेट दिया जा सकता है।
ट्विटर वेबसाइट पर इस फीचर से जुड़े FAQ, साइन-अप और भुगतान की प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।
ट्विटर ब्लू
सब्सक्रिप्शन सर्विस 'ट्विटर ब्लू' लाई कंपनी
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नई सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू जून महीने के बाद कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रोलआउट की जा रही है।
यह सर्विस लेने वाले यूजर्स को 'अनडू ट्वीट' फीचर दिया गया है और 30 सेकेंड के लिए ट्वीट का प्रिव्यू दिखाया जाएगा।
ट्विटर ब्लू के साथ एक और फीचर 'रीडर मोड' नाम से मिला है, जिससे लंबे थ्रेड्स पढ़ना आसान हो जाएगा।
ट्विटर ने अपनी नई सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए अलग-अलग मार्केट्स में अलग कीमत तय की है।