ट्विटर ने 'फ्लीट्स' फीचर को कहा अलविदा, अब नहीं कर पाएंगे गायब होने वाले ट्वीट्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने 'फ्लीट्स' फीचर के बंद करने का फैसला किया है।
पिछले साल लॉन्च किया गया यह फीचर यूजर्स को तय वक्त के लिए मीडिया और ट्वीट्स शेयर करने का विकल्प देता था, जिसके बाद फ्लीट्स अपने आप गायब हो जाते थे।
इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह काम करने वाला यह फीचर 24 घंटे के लिए कुछ पोस्ट करने का विकल्प देता था।
हालांकि, ज्यादा यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे।
घोषणा
कम इस्तेमाल के चलते बंद किया फीचर
ट्विटर ने कन्फर्म किया है कि इसके फ्लीट्स फीचर को ज्यादा इस्तेमाल ना किए जाने के चलते इसे बंद किया जा रहा है।
फ्लीट्स फीचर को करीब आठ महीने पहले ट्विटर ने वेबसाइट और ऐप्स का हिस्सा बनाया था।
इसके बाद से ही ट्विटर को इंस्टाग्राम फीचर कॉपी करने के लिए ट्रोल किया जा रहा था।
वैसे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एकदूसरे के लोकप्रिय फीचर्स कॉपी करते ही रहते हैं लेकिन हमेशा यह स्ट्रेटजी काम आए, यह जरूरी नहीं है।
स्पेसेज
फ्लीट्स की जगह दिखेंगे स्पेसेज
ट्विटर ने बताया है कि 3 अगस्त के बाद से यूजर्श को केवल स्पेसेज का विकल्प दिखाया जाएगा और फ्लीट्स नहीं दिखेंगे।
स्पेसेज ट्विटर का क्लबहाउस ऐप से प्रेरित ऑडियो चैट रूम्स फीचर है, जो यूजर्स को टाइमलाइन में सबसे ऊपर दिखते हैं।
फ्लीट्स फीचर को लेकर जैसी उम्मीद ट्विटर ने की थी, इसे वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली।
वहीं, स्पेसेज फीचर खूब पसंद किया जा रहा है और यूजर्स इसकी मदद से ऑडियो रूम्स में चर्चा कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर ने दी जानकारी
we're removing Fleets on August 3, working on some new stuff
— Twitter (@Twitter) July 14, 2021
we're sorry or you're welcome
बयान
नए लोग नहीं आजमा रहे थे फीचर
फ्लीट्स फीचर बंद करने से जुड़ी घोषणा करते हुए ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ प्रोडक्ट इल्या ब्राउन ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि फ्लीट्स की मदद से ज्यादा लोग ट्विटर कन्वर्सेशंस में हिस्सा लेने में सहज होंगे।"
उन्होंने कहा, "फ्लीट्स फीचर को सभी के लिए लॉन्च करने के बाद से फ्लीट्स के साथ कन्वर्सेशन का हिस्सा बनने वाले नए लोगों की संख्या में बढ़त नहीं देखने को मिली है और इसका इस्तेमाल करने वाले नहीं बढ़े हैं।"
विज्ञापन
सामने आई थी फ्लीट्स में विज्ञापन दिखने की बात
पिछले महीने ही ट्विटर ने कहा था कि फ्लीट्स फीचर में विज्ञापन दिखाने की टेस्टिंग जल्द की जाएगी।
अब फ्लीट्स फीचर को बंद करने का फैसला किया गया है तो विज्ञापन से जुड़ी टेस्टिंग का मकसद समझ नहीं आता।
सवाल यह भी है कि क्या ट्विटर अपने यूजर्स को टाइमलाइन पर फुल स्क्रीन विज्ञापन दिखा सकती है।
कंपनी ने कहा था कि फ्लीट्स में कुछ एडवर्टाइजर्स के साथ 'एक्सपेरिमेंट' के तौर पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
सुधार
प्लेटफॉर्म में लगातार किए जाएंगे सुधार
फ्लीट्स फीचर बंद करने को लेकर ब्राउन ने कहा कि ट्विटर पर यूजर्स को बेहतर अनुभव के लिए नए फीचर्स मिलते रहेंगे और मौजूदा फीचर्स में सुधार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, "अगर हम तय वक्त में ऐसे फीचर्स पर फीडबैक नहीं लेते और इन्हें बंद नहीं करते, तो हम बड़े कदम नहीं उठा रहे हैं। हम कन्वर्सेशंस आसान करने से जुड़े नए तरीके लाते रहेंगे और यूजर्स से मिले फीडबैक के साथ बेहतर सेवाएं देने की कोशिश करेंगे।"