'सोशल प्राइवेसी' टूल्स पर काम कर रही है ट्विटर, ट्वीट्स पर यूजर्स को मिलेगा पूरा नियंत्रण
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स टेस्ट कर रही है, जिनके साथ उन्हें बेहतर नियंत्रण अपने सोशल मीडिया स्पेस पर मिलेगा। ट्विटर यूजर्स जल्द अपनी फॉलोअर्स लिस्ट से लेकर इसमें भी बदलाव कर सकेंगे कि उनके पोस्ट्स कौन देख सकता है और लाइक कर सकता है। इस तरह ट्विटर पर कुछ शेयर करना और अपने दोस्तों या कम्युनिटी मेंबर्स के साथ जुड़ा यूजर्स के लिए बेहतर, सहज और सुरक्षित हो जाएगा।
'सोशल प्राइवेसी' टूल्स के साथ ये बदलाव
ट्विटर नए टूल्स को 'सोशल प्राइवेसी' कह रही है और इनके साथ यूजर्स अपना सोशल स्पेस मैनेज कर सकेंगे और उसमें बदलाव कर पाएंगे। इन टूल्स के साथ यूजर्स तय कर पाएंगे कि वे अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना चाहते हैं या पब्लिक करना चाहते हैं। इसके अलावा यूजर्स फॉलोअर्स की लिस्ट और अपनी ओर से लाइक किए गए ट्वीट्स को भी प्राइवेट कर सकेंगे और छुपा सकेंगे। यूजर्स को पुराने ट्वीट्स आर्काइव करने का विकल्प भी मिल सकता है।
पुराने ट्वीट्स छुपा सकेंगे यूजर्स
आर्काइव्ड ट्वीट्स फीचर के साथ ट्विटर यूजर्स को एक तय वक्त बाद पुराने ट्वीट हाइड करने का विकल्प मिल जाएगा। इस फीचर के साथ केवल अकाउंट होल्डर्स को उसके ट्वीट्स दिखेंगे और बाकी पब्लिक यूजर्स पुराने ट्वीट्स नहीं देख पाएंगे। यूजर्स को 30, 60, 90 दिनों या फिर एक साल में से चुनने का विकल्प मिल सकता है, जिसके बाद ट्वीट्स हाइड हो जाएंगे। अभी ट्वीट्स हाइड करने का कोई विकल्प यूजर्स को नहीं मिलता।
बिना ब्लॉक किए हटाए जा सकेंगे फॉलोअर्स
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर जल्द यूजर्स को फॉलोअर्स हटाने का विकल्प मिल सकता है। अभी यूजर्स को कोई फॉलोअर हटाना हो तो उसे ब्लॉक करना इकलौता तरीका होता है। ट्विटर इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर के आखिर से शुरू कर सकती है। इसके अलावा यूजर्स को यह भी हाइड करने का विकल्प मिलेगा कि उन्होंने कौन से ट्वीट्स लाइक किए हैं। अभी कोई भी देख सकता कि किसी यूजर की ट्विटर पर ऐक्टिविटी क्या रही।
यूजर्स को मिलेगा कन्वर्सेशंस से हटने का विकल्प
नए बदलाव के बाद यूजर्स खुद को ट्विटर पर किसी पब्लिक कन्वर्सेशन से हटा सकेंगे। अभी केवल ट्वीट करने वाला यूजर ही चुन सकता है कि वह किसे मेंशन करना चाहता है। ट्विटर की योजना इस फीचर को साल के आखिर तक यूजर्स के लिए रोलआउट करने की है। ट्विटर ने कहा है कि ढेरों यूजर्स अपने अकाउंट और पहचान को पब्लिक अकाउंट्स से छुपाकर रखना चाहते हैं और अपने पोस्ट्स चुनिंदा लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं।
अभी वैकल्पिक तरीके आजमाते हैं यूजर्स
ट्विटर ने पाया कि प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए यूजर्स कई विकल्प और शॉर्टकट्स आजमाते रहे हैं। उदाहरण के लिए किसी यूजर को अपनी फॉलोअर्स लिस्ट से हटाने के लिए कुछ यूजर्स उन्हें ब्लॉक और फिर अनब्लॉक कर देते हैं। इसी तरह पुराने ट्वीट्स को छुपाने के लिए यूजर्स उन्हें डिलीट करते रहे हैं, जिससे उन्हें पुरानी किसी पोस्ट के चलते निशाना ना बनाया जाए। इन ट्रिक्स के विकल्प के तौर पर नए फीचर्स को ट्विटर का हिस्सा बनाया जाएगा।