ट्विटर यूजर्स को मिला नया फीचर, बिना ब्लॉक किए लिस्ट से हटा सकेंगे अपने फॉलोअर्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर रोलआउट किया गया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फॉलोअर्स को ब्लॉक किए बिना लिस्ट से हटा सकेंगे।
नए टूल के साथ ट्विटर यूजर्स को उनकी फॉलोअर्स लिस्ट पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा और नए फीचर को अभी केवल वेब वर्जन का हिस्सा बनाया गया है।
ट्विटर इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर महीने से कर रही थी और जल्द इसे मोबाइल ऐप का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
फीचर
ट्वीट में दी बदलाव की जानकारी
ट्विटर ने नए 'रिमूव फॉलोअर' फीचर की जानकारी आधिकारिक ट्विटर सपोर्ट हैंडल पर दी है।
कंपनी ने लिखा है कि लेटेस्ट अपडेट के साथ यूजर्स को अपनी फॉलोअर्स लिस्ट में बदलाव करने का विकल्प मिल जाएगा।
यानी कि यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें फॉलो करे और कौन नहीं।
इससे पहले तक अपनी फॉलोअर्स लिस्ट एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलता था और किसी को फॉलोअर्स लिस्ट से हटाने के लिए ब्लॉक करना पड़ता था।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
We're making it easier to be the curator of your own followers list. Now testing on web: remove a follower without blocking them.
— Twitter Support (@TwitterSupport) September 7, 2021
To remove a follower, go to your profile and click “Followers”, then click the three dot icon and select “Remove this follower”. pic.twitter.com/2Ig7Mp8Tnx
तरीका
ऐसे काम करेगा नया रिमूव फॉलोअर फीचर
ट्विटर का नया फीचर केवल वेबसाइट पर ऐक्सेस किया जा सकता है और इसके लिए आपको प्रोफाइल पर जाकर फॉलोअर्स पर क्लिक करना होगा।
फॉलोअर्स लिस्ट सामने आने के बाद आपको सभी फॉलोअर्स के नाम दिखेंगे।
नाम के सामने दिखने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको रिमूव फॉलोअर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद फॉलोअर आपकी लिस्ट से हट जाएगा और उसे आपके ट्वीट्स नहीं दिखेंगे।
फायदा
ब्लॉक किए बिना हटा सकेंगे फॉलोअर्स
समझना आसान है कि ट्विटर पर किसी यूजर को ब्लॉक करना या फॉलोअर्स लिस्ट से हटाना दोनों अलग हैं।
फॉलोअर्स लिस्ट से रिमूव होने की जानकारी यूजर्स को नहीं दी जाएगी लेकिन उन्हें आपकी ओर से किए जाने वाले ट्वीट्स दिखना बंद हो जाएंगे।
हालांकि, ये यूजर्स आपके प्रोफाइल पर आकर ट्वीट्स देख सकेंगे या आपको दोबारा फॉलो कर सकेंगे।
वहीं ब्लॉक करने के बाद किसी यूजर को आपका प्रोफाइल दिखना पूरी तरह बंद हो जाता है।
रिप्लाई
यूजर्स को मिलते हैं कई प्राइवेसी ऑप्शंस
अगर आप चाहते हैं कि केवल चुनिंदा लोग ट्वीट पर रिप्लाई कर पाएं तो तीसरा 'ओनली पीपल यू मेंशन' विकल्प चुनें।
इसके बाद आपकी ओर से मेंशन किए गए यूजर्स के अलावा कोई रिप्लाई नहीं कर पाएगा।
अगर आप चाहते हैं कि कोई ट्वीट पर रिप्लाई ना करे तो किसी ऐसे अकाउंट या दोस्त को टैग कर दीजिए, जो रिप्लाई नहीं करेगा।
इस तरह तीसरा विकल्प किसी को रिप्लाई करने की अनुमति नहीं देगा।
कॉमेंट
मिलता है ट्वीट्स रिप्लाई हाइड करने का विकल्प
अगर आप किसी ट्वीट पर पहले से आ चुके कॉमेंट्स को हाइड करना या छुपाना चाहते हैं तो यह विकल्प भी मिल जाता है।
ट्वीट करने वाला यूजर किसी रिप्लाई को कभी भी हाइड या अनहाइड कर सकता है और रिप्लाई करने वाले को इसकी जानकारी नहीं दी जाती।
यानी कि जिसका रिप्लाई हाइड किया गया है, उसे इसका पता नहीं चल पाता। ऐसा रिप्लाई के किनारे तीन-डॉट्स वाले आइकन पर टैप कर किया जा सकता है।