क्या लिएंडर पेस और किम शर्मा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? तस्वीरें हुईं वायरल
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जानकारी सामने आ रही है कि वह बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री किम शर्मा को डेट कर रहे हैं। उनकी गोवा ट्रिप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें वह किम के साथ दिखे हैं। यह पहली बार है जब इन दोनों हस्तियों को एक साथ देखा गया है। लग रहा है कि दोनों के बीच प्रेम की खिचड़ी पक रही है।
लिएंडर और किम गोवा में बिता रहे हैं छुट्टियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिएंडर और किम दोनों गोवा में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। इन दोनों को सोमवार को गोवा के एक रेस्तरां में समुद्र तट के किनारे लंच करते हुए देखा गया है। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। ये दोनों साथ-साथ काफी खुश और रोमांटिक अंदाज में नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों सेलिब्रिटीज ने अनौपचारिक तौर पर अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी है।
तस्वीर में दिख रही है दोनों के बीच बॉन्डिंग
रिया पिल्लई से 2017 में अलग हुए थे लिएंडर
हाल में इन दोनों हस्तियों को मुंबई की एक इमारत में प्रवेश करते हुए और वहां से निकलते हुए स्पॉट किया गया था। हालांकि, लिएंडर और किम अलग-अलग समय में इस इमारत में दाखिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किम 2019 में 'हसीन दिलरुबा' के अभिनेता हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही थीं। वहीं, लिएंडर अपनी पार्टनर रिया पिल्लई से 2017 में अलग हो गए थे। दोनों की एक बेटी आयना भी हैं।
युवराज के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में थीं किम
किम भी अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रही हैं। खासकर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ प्रेम संबंधों के कारण वह लाइम लाइट में आ गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2003 में किम और युवराज के बीच अफेयर की खबरें आने लगी थीं। लगभग चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों 2007 में अलग हो गए थे। युवराज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं थी।
ऐसा रहा लिएंडर और किम का करियर
किम ने 2010 में बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी। कुछ समय बाद यह रिश्ता भी टूट गया था। किम ने 'मोहब्बतें', 'तुमसे अच्छा कौन है', 'टॉम डिक एंड हैरी', 'जिंदगी रॉक्स' और 'मनी है तो हनी है' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, लिएंडर पहले भारतीय थे जिन्होंने 1996 में अटलांटा ओलंपिक खेलों में टेनिस की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने आठ युगल और 10 मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।