
ट्विटर पर जल्द मिलेंगे डाउनवोट बटन और वॉइस ट्रांसफॉर्मर फॉर स्पेसेज जैसे फीचर्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए फीचर्स लाने वाली है।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ट्वीट्स पर अपवोट और डाउनवोट रिऐक्शंस का विकल्प टेस्ट किया जा रहा है।
इसके अलावा नया 'वॉइस ट्रांसफॉर्मर' फीचर भी ट्विटर में शामिल किया जाएगा, जिससे यूजर्स कई वॉइस इफेक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए अपनी आवाज रियल-टाइम में बदल पाएंगे।
वॉइस ट्रांसफॉर्मर फीचर का इस्तेमाल ट्विटर के लाइव स्पेसेज में किया जा सकेगा।
ट्वीट
केवल iOS यूजर्स को मिल रहा है फीचर
ट्विटर सपोर्ट की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि नया फीचर अभी केवल iOS यूजर्स को दिया गया है।
एंड्रॉयड यूजर्स को नए फीचर्स टेस्ट करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
वॉइस ट्रांसफॉर्मर फीचर से जुड़ी जानकारी इससे पहले ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग की ओर से शेयर की गई थी।
उन्होंने बताया था कि इस फीचर क साथ यूजर्स अपनी आवाज की पिच बदल सकेंगे और उसमें इको ऐड कर सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Some of you on iOS may see different options to up or down vote on replies. We're testing this to understand the types of replies you find relevant in a convo, so we can work on ways to show more of them.
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 21, 2021
Your downvotes aren’t public, while your upvotes will be shown as likes. pic.twitter.com/hrBfrKQdcY
इफेक्ट्स
ट्विटर स्पेस में आवाज बदलने का मजा
डिवेलपर स्टीव मॉसर ने पाया कि वॉइस ट्रांसफॉर्मर फीचर के साथ यूजर्श को वॉइस इफेक्ट्स की एक लिस्ट मिल जाएगा और यह विकल्प ट्विटर स्पेसेज में उपलब्ध होगा।
यूजर्स कोई इफेक्ट अप्लाई करने से पहले उस इफेक्ट के साथ अपनी आवाज सुन सकेंगे।
इन वॉइस इफेक्ट्स में बी, कार्टून, हीलियम, इनकॉग्निटो, कराओके, माइक्रोफोन, फोन, स्पेशल, स्टेडियम और स्टेज शामिल हैं।
साफ नहीं है कि इनमें से कौन से फीचर्स को पब्लिक रिलीज के बाद प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया जाएगा।
रिप्लाई
अपवोट या डाउनवोट रिप्लाई करने का विकल्प
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि यूजर्स के लिए नया अपवोट और डाउनवोट रिप्लाई बटन भी टेस्ट किया जा रहा है।
कंपनी का कहना है कि नए विकल्प के साथ प्लेटफॉर्म समझने की कोशिश करेगा कि यूजर्स किसी कन्वर्सेशन में किस तरह के रिप्लाई को ज्यादा या कम महत्वपूर्ण मानते हैं।
इसके बाद यूजर्स को वैसे रिप्लाई दिखाए जाएंगे, जो सीधे तौर पर कन्वर्सेशन से जुड़े हैं।
कंपनी ने बताया है कि डाउनवोट्स की संख्या पब्लिक नहीं होगी।
प्राइवेसी
ट्वीट डाउनवोट होने पर नहीं मिलेगा नोटिफिकेशन
ट्विटर में यूजर रिसर्चर कोडी एलम ने नए अपवोट और डाउनवोट फीचर को लेकर लिखा, "डाउनवोट्स की संख्या ना दिखने के चलते यूजर्स को प्राइवेट तरीके से रिप्लाई की क्वॉलिटी को लेकर अपना ओपीनियन देने का विकल्प मिलेगा और बिना किसी को शर्मिंदा किए यूजर्स फीडबैक दे पाएंगे।"
हालांकि, किसी रिप्लाई पर आए अपवोट्स की संख्या सभी यूजर्स को दिखाई जाएगी।
कंपनी ने बताया है कि रिप्लाई डाउनवोट किए जाने पर यूजर्स को नोटिफिकेशंस नहीं भेजा जाएगा।
कैप्शंस
आईफोन यूजर्स को मिला ऑटोमेटेड कैप्शंस फीचर
ट्विटर ने लंबे इंतजार के बाद अपने यूजर्स के लिए वॉइस ट्वीट्स पर ऑटोमेटेड कैप्शंस फीचर रोलआउट कर दिया है।
कंपनी वॉइस ट्वीट करने का विकल्प यूजर्स को पिछले साल से दे रही है और यूजर्स बोलकर साउंड क्लिप ट्वीट की तरह शेयर कर सकते हैं।
अब तक वॉइस ट्वीट्स स्पीकर की मदद से सुनने के अलावा यूजर्स के पास दूसरा विकल्प नहीं था।
ऑटोमेटेड कैप्शंस फीचर के साथ बिना ऑडियो प्ले किए वॉइस ट्वीट स्क्रीन पर पढ़ा जा सकेगा।