बिना फोन के चलाएं व्हाट्सऐप वेब, मिलने लगा मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर
लंबे इंतजार के बाद मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया है। यानी कि जल्द व्हाट्सऐप यूजर्स को एक से ज्यादा डिवाइसेज में व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा। नए मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ यूजर्स एकसाथ चार डिवाइसेज तक अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक कर पाएंगे। हालांकि, इन डिवाइसेज में केवल एक स्मार्टफोन शामिल होगा और यूजर्स एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स पर एकसाथ व्हाट्सऐप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।
अभी चुनिंदा यूजर्स को मिला फीचर
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर को अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी इस फीचर को टेस्टर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ टेस्ट करेगी और इसमें मौजूद कमियों या बग्स को फिक्स करने के बाद इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा। कुछ महीने पहले व्हाट्सऐप और इसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक ने कन्फर्म किया था कि इस साल व्हाट्सऐप यूजर्स को मल्टी-डिवाइस फीचर दिया जाएगा। कंपनी ने इसकी कोई रिलीज टाइमलाइन नहीं बताई थी।
ट्विटर पर दी जानकारी
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ मिला फीचर
फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने बीते दिनों कहा था कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के साथ एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन बरकरार रखना एक तकनीकी चुनौती है। नए फीचर साथ भी यूजर्स के सभी मेसेज एनक्रिप्टेड और पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। व्हाट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने बताया है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के साथ किस तरह चैटिंग करने वाले यूजर्स को सुरक्षा और प्राइवेसी का फायदा भी मिलेगा। एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के चलते चैट्स और कॉल्स केवल सेंडर और रिसीवर ऐक्सेस कर सकते हैं।
इस तरह बरकरार रखा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
कैथकार्ट ने बताया कि मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन ऑफर करने के लिए एक खास टेक्नोलॉजी पर काम का गया। उन्होंने कहा, "हमने नई टेक्नोलॉजी तैयार की हैं, जिनके साथ मेसेज हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट्स के नाम और स्टार मार्क किए गए मेसेजेस जैसा डाटा सिंक रहता है और एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी सभी डिवाइसेज पर मिलता है।" यूजर्स डेस्कटॉप या वेब पर फोन ऐक्टिव ना होने या इंटरनेट से कनेक्ट ना होने की स्थिति में भी व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप वेब, डेस्कटॉप ऐप और पोर्टल पर सपोर्ट
व्हाट्सऐप हेड ने कहा, "अब तक व्हाट्सऐप एक वक्त में केवल एक डिवाइस पर उपलब्ध होता था और डेस्कटॉप या वेब पर इसका सपोर्ट प्राइमरी फोन के चैट्स मिरर करके दिया जाता था, जिसका मतलब था कि यूजर्स के फोन में ऐक्टिव इंटरनेट की जरूरत पड़ती थी।" उन्होंने बताया, "हमारे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ डेस्कटॉप, वेब या फिर पोर्टल पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों का अनुभव बेहतर हो जाएगा। कंपनी और भी डिवाइसेज को इसका सपोर्ट देगी।"
सभी यूजर्स को कब मिलेगा नया फीचर?
फेसबुक की ओनरशिप वाली कंपनी ने लंबे डिवेलपमेंट के बाद कुछ यूजर्स को नया फीचर दिया है, जिसका मतलब है कि यह फाइनल स्टेज में है। व्हाट्सऐप ने कहा, "हम लगातार परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करते रहेंगे और सभी यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस फीचर के अलावा कई छोटे-बड़े फीचर्स रोलआउट होंगे।" इन फीचर्स की टेस्टिंग के लिए बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बने यूजर्स कभी भी इससे बाहर निकल सकते हैं और बाकियों की तरह स्टेबल व्हाट्सऐप वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं।