लद्दाख में कचरा फैलाने के आरोपों पर आमिर खान ने दी सफाई, कही ये बातें
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि आमिर खान की टीम लद्दाख में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग करने के बाद लोकेशन पर काफी गंदगी छोड़कर गई। लद्दाख में रहने वाले शख्स ने जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, लोग आमिर को खरी-खोटी सुनाने लगे। अब आमिर ने अपनी टीम पर लगे गंदगी फैलाने के आरोप पर बयान जारी किया है। आइए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा।
यूजर ने वायरल वीडियो पोस्ट कर लिखी थी ये बात
जिस वीडियो से आमिर पर सवाल उठे हैं, उसे शेयर कर गजिगमत लद्दाखी ने लिखा, 'लद्दाख के वाखा गांव निवासियों को यह तोहफा आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने दिया है। 'सत्यमेव जयते' के दौरान तो आमिर खान पर्यावरण और साफ-सफाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लेकिन जब बात खुद पर आई तो उन्होंने ये किया।' इस वीडियो में गंदगी देखने के बाद कुछ लोगों ने तो आमिर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।
यहां देखें वीडियो
हम लोकेशन की साफ-सफाई के लिए कड़े नियमों का पालन करते हैं- आमिर की टीम
वीडियो वायरल होने के बाद आमिर की कंपनी ने ट्विटर पर लिखा, 'आमिर खान प्रोडक्शंस स्पष्ट करना चाहता है कि हम अपनी शूटिंग लोकेशन के आसपास की साफ-सफाई के लिए कड़े नियमों का पालन करते हैं।' कंपनी ने लिखा, 'शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी लोकेशन को चेक किया जाता है। पूरा शेड्यूल खत्म होने पर हम सुनिश्चित करते हैं कि उस जगह को उतना ही या उससे ज्यादा साफ-सुथरा छोड़कर जाएं, जितना कि वो हमारे आने से पहले थी।'
"हम ऐसे दावों का मजबूती से खंडन करते हैं"
आगे आमिर खान प्रोडक्शंस लिखता है, 'हमारे पास एक टीम है, जो सुनिश्चित करती है कि शूटिंग लोकेशन हमेशा कचरा मुक्त रहे।' कंपनी ने लिखा, 'हमारा मानना है कि शूटिंग लोकेशन को गंदा करने के बारे में कुछ गलत खबरें और अफवाहें फैल रही हैं। हम ऐसे दावों का दृढ़ता से खंडन करते हैं। हमारी शूटिंग लोकेशन स्थानीय प्रशासन के लिए हमेशा खुली रहती है। अधिकारी जब चाहे, तब सत्यापन कर सकते हैं।'
यहां देखिए पोस्ट
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है 'लाल सिंह चड्ढा'
'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। अद्वैत चंदन 'लाल सिंह चड्ढा' के निर्देशक हैं और यह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे। नागा चैतन्य फिल्म में आमिर के करीबी दोस्त की भूमिका में होंगे।
किरण राव से अलगाव को लेकर सुर्खियों में हैं आमिर
आमिर ने पिछले हफ्ते किरण राव से तलाक लेने की बात सार्वजनिक की थी। उन्होंने किरण के साथ संयुक्त रूप से एक बयान जारी करते हुए कहा था, "पांच साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा।" उन्होंने लिखा, "अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे, जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट की तरह होगा।"