गूगल ने भारत में लॉन्च किया न्यूज शोकेस, मिलेगा खबरें पढ़ने का बेहतर विकल्प
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में नया न्यूज शोकेस प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने कहा है कि इसके साथ न्यूज पब्लिशर्स अपने एक्सपर्टाइज और एडिटोरियल वॉइस शेयर करने का विकल्प मिलेगा और वे अपने रीडर्स को स्टोरीज बेहतर तरीके से समझा पाएंगे।
पिछले साल लॉन्च किया गया गूगल न्यूज शोकेस कंपनी का अरबों डॉलर का निवेश है, जिसके साथ क्वॉलिटी जर्नलिज्म को प्रमोट किया जा रहा है और गूगल न्यूज पब्लिशर्स के साथ पार्टनरशिप कर रही है।
पब्लिशर्स
भारत में इन न्यूज पब्लिशर्स से पार्टनरशिप
गूगल ने न्यूज शोकेस में कंटेंट दिखाने के लिए 30 भारतीय न्यूज पब्लिशर्स के साथ पार्टनरशिप की है।
इन पब्लिशर्स में HT डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड, द हिंदू ग्रुप, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप, ABP लाइव, इंडिया TV, NDTV, जी न्यूज, अमर उजाला, डेकन हेराल्ड, पंजाब केसरी, द टेलीग्राफ इंडिया, IANS (इंडो एशियन न्यूज सर्विस) और ANI शामिल हैं।
इन पब्लिशर्स का कंटेंट गूगल न्यूज के डेडिकेटेड न्यूज शोकेस स्टोरी पैनल्स में इंग्लिश और हिंदी में दिखाया जाएगा।
फायदा
मिलेगा खबरों का पूरा एनालिसिस
गूगल न्यूज शोकेस सेक्शन में किसी एक मामले से जुड़ी खबरें एकसाथ दिखाई जाएंगी।
इस तरह जो रीडर्स क्वॉलिटी कंटेंट पढ़ना चाहते हैं और किसी मामले को अच्छे से समझना चाहते हैं, वे न्यूज शोकेस सेक्शन के लिंक चुन सकते हैं।
सर्च इंजन कंपनी की कोशिश न्यूज पब्लिशर्स के साथ मिलकर बेहतर कंटेंट डिलीवर करने की है।
गूगल ने इसके लिए 12 देशों में 700 से ज्यादा न्यूज पब्लिशर्स के साथ पार्टनरशिप की है।
कमाई
पब्लिशर्स को मिले उनके हिस्सा का फायदा
गूगल और फेसबुक जैसे टेक प्लेटफॉर्म्स से दुनियाभर में न्यूज पब्लिशर्स को उनकी कमाई का हिस्सा देने की मांग ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देशों में उठाई गई थी।
इसके बाद फरवरी, 2021 में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) ने भी सर्च इंजन कंपनी से न्यूज पब्लिशर्स को उनका कंटेंट इस्तेमाल और फीचर करने के बदले उन्हें भुगतान करने को कहा था।
INS ने कहा था कि इन पब्लिशर्स को गूगल के एडवर्टाइजमेंट रेवन्यू में से सही हिस्सा मिलना चाहिए।
बयान
क्यूरेटेड प्रोडक्ट है न्यूज शोकेस
गूगल न्यूज के प्रोडक्ट मैनेजमेंट वाइस प्रेसिडेंट ब्रैड बेंडर ने न्यूज पब्लिशर्स को किए जाने वाले भुगतान पर कहा, "हम इस पर सभी पब्लिशर्स के साथ अलग-अलग काम कर रहे हैं।"
हालांकि सभी पब्लिशर्स गूगल के मौजूदा अरेंजमेंट से खुश और सहमत नहीं हैं।
INS से जुड़े सोर्स ने कहा, "न्यूज शोकेस एक क्यूरेटेड प्रोडक्ट है, जिसमें गूगल पब्लिशर्स को कुछ आर्टिकल्स के लिए भुगतान करेगी और सर्च इंजन में दिखने वाले कंटेंट के बदले उन्हें पेमेंट नहीं किया जाएगा।"