
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शाहरुख खान, जानिए कारण
क्या है खबर?
शाहरुख खान सोशल मीडिया पर अमूमन अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन हाल ही में वह किसी और वजह से सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों के बीच चर्चा में रहे।
16 सितंबर को ट्विटर पर अचानक बॉयकॉट शाहरुख ट्रेंड करने लगा। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने शाहरुख की आगामी फिल्म 'पठान' को भी फ्लॉप करने की धमकी दे दी।
सोशल मीडिया पर शाहरुख के बहिष्कार की मांग क्यों उठ रही है, आइए जानते हैं।
विरोध
कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
हरियाणा में भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य प्रभारी अरुण यादव ने #BoycottShahRukhKhan का इस्तेमाल किया, जिसके बाद यह तेजी से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
इसके साथ यादव ने लिखा, 'मैं शाहरुख की सभी फिल्मों का बहिष्कार करता हूं।'
अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लगातार कई ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने शाहरुख खान को बॉयकॉट करने की बातें कही हैं। उन्होंने शाहरुख को हिंदुत्व और देश विरोधी बताया है, जिसका कई लोगों ने समर्थन किया।
ट्रोलिंग
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर को लेकर निशाने पर आए शाहरुख
बॉयकॉट शाहरुख का समर्थन करते हुए एक यूजर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ शाहरुख की पुरानी तस्वीर पोस्ट कर दी। इमरान के साथ शाहरुख को देख लोग बौखला गए।
किसी ने उन्हें पाकिस्तान का एजेंट कह डाला तो किसी ने भारत का दुश्मन। तस्वीर में शाहरुख, इमरान को देख मुस्कुरा रहे हैं। इमरान ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
लोगों का कहना है कि शाहरुख भारत में रहते हुए पाकिस्तान की तारीफ करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Retweet 🚩#BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/DNUryuv1Rj
— Sonu Nagar 🇮🇳 (@sonugurjarr) September 16, 2021
बचाव
शाहरुख के फैंस ने की ट्रेंड को तोड़ने की कोशिश
जहां एक तरफ ट्विटर पर शाहरुख के खिलाफ ये बड़ा ट्रेंड चल रहा है, वहीं, शाहरुख की टीम इसे तोड़ने के लिए एक एक नया ट्रेंड चला रही है। #WeLoveShahRukhKhan इस ट्रेंड का नाम है।
इसके तहत शाहरुख का महिमामंडन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम कितना रोशन किया है? शाहरुख खान के फैंस उनका पूरा समर्थन कर रहे हैं, जिस वजह से ट्विटर पर एक तगड़ी लड़ाई चल रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रशंसकों के पोस्ट
Love you @iamsrk ❤️#WeLoveShahRukhKhan pic.twitter.com/IpPFqlefTT
— SrkianBhuvish (@iambhuvish) September 16, 2021
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे। वह राज और डीके की आगामी फिल्म का भी हिस्सा है। संजय लीला भंसाली ने उनके साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है।
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं। वह निर्देशक एटली की फिल्म में साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा के साथ काम कर रहे हैं। इन दिनों शाहरुख के डिजिटल डेब्यू को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।