ट्विटर पर ऑफ कर सकते हैं रीट्वीट्स और कॉमेंट्स, ऐसे मिलेगी 'फुल प्राइवेसी'
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स को उनकी फीड पर पूरा कंट्रोल और बेहतर अनुभव देने के लिए कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। ट्विटर में मिलने वाले कई फीचर्स की मदद से यूजर्स को उनके ट्वीट्स पर नियंत्रण मिलता है और वे तय करते हैं कि उनकी ओर से लिखी बात पर कौन कॉमेंट कर पाएगा। सभी के कॉमेंट्स ऑफ करने का सीधा विकल्प तो नहीं मिलता लेकिन एक ट्रिक इसके लिए भी काम आ सकती है, आइए जानते हैं।
अभी ट्विटर में मिलते हैं ये विकल्प
नया ट्वीट ड्राफ्ट करते वक्त यूजर्स को सबसे नीचे एक विकल्प दिखता है, जिसमें लिखा होता है, 'एवरीवन कैन रिप्लाई'। इसपर टैप करने का मतलब है कि कोई भी ट्विटर यूजर उसपर रिप्लाई कर सकता है और ट्वीट पब्लिक रिएक्शंस के लिए ओपेन होता है। इसके अलावा तीन विकल्प 'एवरीवन', 'पीपल यू फॉलो' और 'ओनली पीपल यू मेंशन' भी मिलते हैं और नाम से ही साफ है कि ये कैसे काम करते हैं।
तीसरा विकल्प चुनें और ऐसा करें
अगर आप चाहते हैं कि केवल चुनिंदा लोग ट्वीट पर रिप्लाई कर पाएं तो तीसरा 'ओनली पीपल यू मेंशन' विकल्प चुनें। इसके बाद आपकी ओर से मेंशन किए गए यूजर्स के अलावा कोई रिप्लाई नहीं कर पाएगा। अगर आप चाहते हैं कि कोई ट्वीट पर रिप्लाई ना करे तो किसी ऐसे अकाउंट या दोस्त को टैग कर दीजिए, जो रिप्लाई नहीं करेगा। इस तरह तीसरा विकल्प किसी को रिप्लाई करने की अनुमति नहीं देगा।
ट्विटर पर कैसे छुपा सकते हैं कॉमेंट्स?
अगर आप किसी ट्वीट पर पहले से आ चुके कॉमेंट्स को हाइड करना या छुपाना चाहते हैं तो यह विकल्प भी मिल जाता है। ट्वीट करने वाला यूजर किसी रिप्लाई को कभी भी हाइड या अनहाइड कर सकता है और रिप्लाई करने वाले को इसकी जानकारी नहीं दी जाती। यानी कि जिसका रिप्लाई हाइड किया गया है, उसे इसका पता नहीं चल पाता। ऐसा रिप्लाई के किनारे तीन-डॉट्स वाले आइकन पर टैप कर किया जा सकता है।
ऐसे पढ़ सकेंगे हाइड किए गए रिप्लाई
ट्वीट पर किए गए कॉमेंट या रिप्लाई के किनारे मिलने वाले तीन-डॉट्स मेन्यू पर टैप करने पर हाइड रिप्लाई विकल्प मिल जाता है। अगर आप हाइड करने के बाद कोई रिप्लाई या कॉमेंट देखना चाहें तो 'हिडेन रिप्लाई' आइकन पर टैप करें। यह आइकन ओरिजनल ट्वीट के नीचे दाईं ओर दिखता है। इसी विकल्प पर टैप करने के बाद ट्वीट करने वाले को रिप्लाई सभी कि लिए हाइड करने का विकल्प भी मिल जाता है।
ट्विटर पर कैसे ऑफ कर सकते हैं रीट्वीट्स?
ट्विटर अपने यूजर्स को किसी अकाउंट की ओर से किए जाने वाले रीट्वीट ना देखने का विकल्प देती है। ऐसा करने के लिए आपको उस अकाउंट पर जाना होगा, जिसके रीट्वीट नहीं देखना चाहते। यहां दिख रहे तीन-डॉट्स वाले आइकन पर टैप करते ही यूजर्स को एक मेन्यू दिखेगा। इसमें से 'टर्न ऑफ रीट्वीट्स' चुनने के बाद अकाउंट की ओर से किए जाने वाले ओरिजनल ट्वीट्स की दिखेंगे और रीट्वीट्स टाइमलाइन पर नहीं दिखाए जाएंगे।