
एलन मस्क ने इस साल गंवाई करोड़ों की संपत्ति, टेस्ला के शेयरों में गिरावट जारी
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क की कुल संपत्ति 20,000 करोड़ डॉलर (करीब 16.50 लाख करोड़ रुपये) से नीचे आ गई है। जनवरी, 2021 में जेफ बेजोस के बाद इतनी संपत्ति अर्जित करने वाले वह दूसरे शख्स थे।
इस साल मस्क ने अपनी संपत्ति से करीब 13,700 करोड़ डॉलर यानी करीब 11.33 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में बीते 11 महीनों में 40 प्रतिशत की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है।
रिपोर्ट
मस्क ने इस साल गंवाए करोड़ों रुपये
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मंगलवार को भी टेस्ला के शेयरों में 11 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में 51 वर्षीय मस्क ने अपनी संपत्ति से करीब 11.33 लाख करोड़ रुपये गंवा दिये हैं।
4 नवंबर, 2021 को मस्क की कुल संपत्ति 34,000 करोड़ डॉलर (28.13 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गई थी और वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
हालांकि, इस महीने फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उन्हें पछाड़ दिया है।
ऑफर
टॉप मॉडल कारों पर ऑफर दे रही है कंपनी
टेस्ला ने अक्टूबर, 2021 में पहली बार एक लाख करोड़ की कमाई की थी। जो इस जैसी बड़ी कंपनियों जैसे ऐपल, माइक्रोसॉप्ट, अमेजन और गूगल से कई गुना ज्यादा थी।
प्रतिद्वंदी कंपनियों के बीच टेस्ला अपना प्रभुत्व जमाने में कामयाब हुई थी।
ऐसे में गिरते शेयरों के बीच कंपनी ने अब अमेरिका के उपभोक्ताओं को अपने दो टॉप मॉडल कारों की खरीद और डिलीवरी में 7,500 डॉलर ( 6 लाख रुपये से ज्यादा) छूट का ऑफर दिया है।
सौदा
मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर
मस्क ने अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इस सौदे के लिए मस्क ने टेस्ला में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी बेच दी थी।
ऐसे में इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अब उनकी सबसे बड़ी संपत्ति नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के शेयरों में 65 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। ट्विटर खरीदने के बाद टेस्ला के निवेशकों ने अपने शेयरों को बेचना शुरू कर दिया है, जिससे मस्क की नेटवर्थ भी गिरी है।
बयान
हम फेडरल रिजर्व को नियंत्रित नहीं करते- मस्क
टेस्ला कंपनी के डूबने की सारी चिंताओं को मस्क ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसके लिए फेडरल रिजर्व को जिम्मेदार ठहराया है और लगातार बढ़ती ब्याज दरों को लेकर ट्विटर के जरिए अपनी खीझ उतारी है।
उन्होंने 16 दिसंबर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'टेस्ला पहले से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वास्तविक समस्या यह है कि हम फेडरल रिजर्व को नियंत्रित नहीं करते हैं।'