
टेस्ला स्टॉक में गिरावट के बीच एलन मस्क ने कर्मचारियों को भेजा ईमेल, जानें क्या लिखा
क्या है खबर?
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इस साल काफी उतार-चढ़ाव भरे हालात से गुजर रही है।
टेस्ला के स्टॉक की कीमत सप्ताह दर सप्ताह गिर रही है, जो इस महीने की शुरुआत में 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई।
CNBC के अनुसार, टेस्ला का स्टॉक इस साल 68% नीचे पहुंच गया है।
इन सबके बीच, मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों को ईमेल लिखा है जिसमें उन्होंने 2022 में कड़ी मेहनत के लिए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
जानकारी
मस्क ने ईमेल में क्या लिखा?
टेस्ला के स्टॉक में गिरावट के बीच मस्क ने अपने कर्मचारियों को ईमेल में कहा कि स्टॉक मार्किट के बारे में परेशान होने की जरुरत नहीं है।
मस्क ने लिखा, 'हमारे पास अंतिम समय में बहुत सारी कारें आ रही हैं, इसलिए हमें अपनी कारों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत और हर संभव प्रयास करना होगा।'
मस्क ने आगे कहा कि उनका मानना है टेस्ला एक दिन "पृथ्वी की सबसे मूल्यवान कंपनी" बन जाएगी।