Page Loader
'थुनिवु' देख लौट रहे अजीत कुमार के फैन ने चलते ट्रक से लगाई छलांग, मौत
अजीत कुमार की 'थुनिवु' आज रिलीज हो गई (तस्वीर: ट्विटर/ @taran_adarsh)

'थुनिवु' देख लौट रहे अजीत कुमार के फैन ने चलते ट्रक से लगाई छलांग, मौत

Jan 11, 2023
02:53 pm

क्या है खबर?

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को दर्शकों के बीच काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इन सबके बीच एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, भरत कुमार नामक अजीत के एक फैन फिल्म देखने के बाद वापस लौटते समय एक चलते ट्रक से कूद गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

अजीत कुमार

चेन्नई का है मामला

ये मामला चेन्नई के पूनमल्ली राजमार्ग का है। भरत कुमार रात 1 बजे का 'थुनिवु' का शो देखकर लौट रहे थे, इसी दौरान वह अति उत्साह में चलती लॉरी से कूद गए। बता दें, अजीत और विजय की फिल्में क्रमश: 'थुनिवू' और 'वारिसु' बुधवार को रिलीज हुईं। फिल्मों की रिलीज का जश्न मनाने के लिए हजारों प्रशंसक तमिलनाडु के सिनेमाघरों के सामने इकट्ठा हुए। दर्शकों ने सुबह सिनेमाघरों में पटाखे फोड़े, संगीत बजाया, डांस किया और पोस्टर लगाए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट