ट्विटर के लोगो में वापस आई नीली चिड़िया, हट गया डॉज
क्या है खबर?
ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ट्विटर का लोगो बदलकर चिड़िया की जगह डॉज को लोगो बना दिया था। अब फिर से चिड़िया को ट्विटर का लोगो बना दिया गया है।
ट्विटर के पुराने लोगो की वापसी के बारे में माना जा रहा है कि डॉजकॉइन निवेशकों ने मस्क के खिलाफ मुकदमा कर दिया है और इस वजह से उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।
कुछ यूजर्स ने ट्विटर के इस फैसले को फूल डे का मजाक माना था।
ट्विटर
3 दिन तक बना रहा ट्विटर का नया लोगो डॉज
अब जब ट्विटर की चिड़िया वापस आ गई है तो उम्मीद की जा रही है कि ये बनी रहेगी।
3 दिन पहले मस्क ने ट्विटर लोगो को बदलकर यूजर्स को चौंका दिया। डॉज लगभग 3 दिनों तक ट्विटर का लोगो बना रहा।
हालांकि, ट्विटर ने सिर्फ वेब वर्जन में ट्विटर लोगो को बदला था। ऐप में नीली चिड़िया ही लोगो के तौर पर दिख रही थी। लोगो बदले जाने पर यूजर्स ने मस्क का मजाक भी उड़ाया था।
वायरल
लोगो बदले जाने पर वायरल हुआ था एक पुराना ट्वीट
ट्विटर ने जब लोगो बदला था, उस समय एलन मस्क का एक पुराना स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ था, जिसमें एक यूजर ने कहा था कि मस्क को ट्विटर खरीदना चाहिए और लोगो को बदलकर डॉज कर देना चाहिए।
इसके बाद एलन मस्क ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि वादे के अनुसार उन्होंने कंपनी का लोगो बदल दिया है।
हालांकि, मस्क ने ट्विटर का लोगो क्यों बदला था, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है।
डॉजकॉइन
जिस डॉग की तस्वीर लगी वो कौन था?
ट्विटर ने लोगो बदलकर चिड़िया की जगह जिस डॉग की तस्वीर लगाई थी, उसको लेकर डॉजकॉइन ने भी ट्वीट किया था।
डॉजकॉइन ने ट्वीट कर बताया था कि इस कुत्ते का नाम काबोसु है। यह जापान के सकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहता है।
अत्सुको सातो ने साल 2010 में अपने ब्लॉग पर काबोसु की तस्वीरें अपलोड की थी। बाद में बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी के लिए इस तस्वीर का इस्तेमाल मीम्स के तौर पर होने लगा।
रेवेन्यू
ट्विटर की कीमत रह गई है आधे से भी कम
एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद इसे फायदे में पहुंचाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने इसके ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस बनाकर रेवेन्यू बनाने का प्रयास किया।
नई सर्विस के तहत ब्लू टिक के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रति माह देना होगा।
हाल ही में मस्क ने कहा था कि उन्होंने ट्विटर को जितने में खरीदा था, उसके मुकाबले ट्विटर का दाम घटकर आधे से भी कम हो गया है।