एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के पास पहुंचे
एलन मस्क दिसंबर में बर्नार्ड अरनॉल्ट से पिछड़ने के बाद अब एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के करीब पहुंच गए हैं। टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण मस्क अरनॉल्ट से लगभग 10 बिलियन डॉलर (लगभग 826 अरब रुपये) पीछे हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क के पास लगभग 184 बिलियन डॉलर (लगभग 15,216 अरब रुपये) की संपत्ति है, जो 2021 के अंत में लगभग 300 बिलियन डॉलर (लगभग 24,807 अरब रुपये) एथी।
मस्क ने किया दान
टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण मस्क की संपत्ति में गिरावट दर्ज हुई थी। टेस्ला प्रमुख मस्क ने 2021 में कंपनी में लगभग 5.7 बिलियन डॉलर (लगभग 471 अरब रुपये) के शेयर दान किए थे, जो उस समय इतिहास में सबसे बड़े दानों में से एक था। मस्क ने गैर-लाभकारी संस्थाओं को 2021 में लगभग 160 मिलियन डॉलर (लगभग 13 अरब रुपये) का दान किया, जो एक साल में संगठन से अब तक का सबसे अधिक दान है।