LOADING...
एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदी थी ट्विटर; अब कितनी है वैल्यू?
आज ट्विटर की वैल्यू स्नैपचैट और पिंट्रेस्ट से थोड़ा ही अधिक है

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदी थी ट्विटर; अब कितनी है वैल्यू?

Mar 27, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर महीने में ट्विटर को 44 अरब डॉलर (लगभग 3,634 अरब रुपये) में खरीदा था। ट्विटर पर स्वामित्व स्थापित करने के बाद से मस्क कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए कई बड़े बदलाव कर चुके हैं, लेकिन इससे कोई खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्विटर की वर्तमान वैल्यू 20 अरब डॉलर (लगभग 1,647 अरब रुपये) आंकी है।

उपाय

ट्विटर का मुनाफा बढ़ाने के लिए मस्क ने किए कई उपाय

ट्विटर का मुनाफा बढ़ाने और लागत में कटौती करने के लिए मस्क ने कई बड़े फैसले लिए, जिसमें सबसे अहम कर्मचारियों की छंटनी थी। लागत में कटौती करने के लिए उन्होंने कुल कर्मचारियों की कुल संख्या 7,500 से घटाकर 2,000 कर दी। कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए उन्होंने फ्री वेरिफिकेशन सर्विस को बंद कर पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च किया। रिपोर्ट्स की मानें तो आज ट्विटर की वैल्यू स्नैपचैट और पिंट्रेस्ट से थोड़ा ही अधिक है।