टेस्ला ने दो दर्जन लोगों को नौकरी से निकाला, यूनियन बनाना चाहते थे कर्मचारी
एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी टेस्ला ने कथित तौर पर न्यूयॉर्क सिटी के बफेलो स्थित प्लांट (गीगाफैक्ट्री) से अपने दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अमेरिका के नेशनल लेबर रिलेशन्स बोर्ड (NLRB) में दायर एक शिकायत के अनुसार, कर्मचारियों द्वारा यूनियन बनाने का निर्णय लिए जाने के एक दिन बाद टेस्ला ने 25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। यह सभी कर्मचारी यूनियन बनाने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
कर्मचारी क्यों बनाना चाहते हैं संगठन?
टेस्ला के कर्मचारी इन दिनों अत्यधिक निगरानी और प्रोडक्शन लक्ष्यों को लेकर शिकायत कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कई कर्मचारियों ने बाथरूम न जाने के लिए भी दबाव महसूस किया है। गीगाफैक्ट्री में काम करने वाले टेस्ला के कर्मचारी इन दिनों बेहतर वेतन और नौकरी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस यूनियन में करीब 1,000 कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के लिए यूनियन कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।