ट्विटर डाउन: दुनियाभर के हजारों आईफोन यूजर्स को इस्तेमाल करने में हुई समस्या
ट्विटर डाउन होने के कारण दुनियाभर के हजारों यूजर्स को गुरुवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउंडिटेकटर के अनुसार, गुरुवार को 8,000 से अधिक ट्विटर यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि वह ठीक तरह से प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। रिपोर्ट करने वाले सभी आईफोन यूजर्स थे। इनमें से 70 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप के साथ समस्या की सूचना दी, जबकि 25 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट के साथ समस्या की सूचना दी।
आउटेज को लेकर ट्विटर ने किया ट्वीट
ट्विटर डाउन होने की समस्या को लेकर ट्विटर के आधिकारिक सपोर्ट अकाउंट ने ट्वीट किया, 'रुकावट के लिए क्षमा करें! iOS यूजर्स को ट्विटर का उपयोग करने में कुछ परेशानी का अनुभव हो सकता है।' घंटों की आउटेज के बाद ज्यादातर आईफोन यूजर्स अब ठीक तरह से ट्विटर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक कंपनी को नया CEO मिल सकता है।