ट्विटर पर मिलने लगा बर्डवॉच फैक्ट चेक फीचर, अफवाहों पर लगेगी लगाम

प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर नया सॉल्यूशन लेकर आई है। नया फैक्ट चेकिंग फीचर बर्डवॉच नाम से आया है और यह ट्वीट के हिस्से के तौर पर ही दिखाया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि नया बर्डवॉच नोट्स फीचर डेस्कटॉप, एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। ट्विटर बर्डवॉच का पायलट वर्जन इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था।
प्रोडक्ट VP कीथ कोलमैन ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि बर्डवॉच का मकसद यूजर्स को फेक न्यूज और अफवाहों से बचाना है। उन्होंने बताया, "इस फीचर के साथ ट्विटर पर गलत जानकारी फैलने से रोकी जाएगी। इसके अलावा ट्वीट्स से जुड़ा कॉन्टेक्स्ट देकर यूजर्स को भरोसेमंद कंटेंट दिखाया जाएगा।" कोलमैन ने कहा, "हमारी कोशिश नोट्स को सीधे तौर पर ट्वीट्स के हिस्से के तौर पर दिखाने की है जिससे ग्लोबल ट्विटर ऑडियंस को अलग-अलग कॉन्ट्रिब्यूटर्स से जानकारी मिल सके।"
So, how does it work?! If a Tweet has a Birdwatch note that is “Currently rated helpful” then you’ll see that note right there on the Tweet, and you can rate it to help elevate the most helpful notes. pic.twitter.com/Z2OBtoJ1rZ
— Birdwatch (@birdwatch) June 2, 2021
ट्विटर ने बताया है कि बर्डवॉच नोट्स किसी भी ट्वीट में ऐड करने के बाद यूजर्स को उससे मिलने वाला फीडबैक रेट करने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स बता पाएंगे कि उन्हें दिखाया गया बर्डवॉच नोट हेल्पफुल था या नहीं। अगर कोई भी रेटिंग हेल्पफुल नहीं आती है और यूजर्स पॉजिटिव फीडबैक नहीं देते हैं तो बर्डवॉच कार्ड गायब हो जाएगा। वहीं, अगर कोई नोट्स हेल्पफुल समझ आते हैं तो वे ट्वीट के अंदर ही पॉप-अप होंगे।
टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा सोशल मीडिया फ्रेमवर्क में बर्डवॉच फीचर काम करेगा या नहीं, इससे जुड़े ढेरों सवाल हैं। ट्विटर फेसबुक और दूसरे प्लेटफॉर्म्स की ओर से ऑफर किए जा रहे ज्यादा सेंट्रलाइज्ड एफर्ट्स के बजाय कम्युनिटी फीडबैक का इस्तेमाल कर रही है। वहीं, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स इंडिपेंडेंट फैक्ट-चेकिंग ऑर्गनाइजेशंस की मदद से ऐसा टूल ऑफर करते हैं। ट्विटर की ओर से किया जा रहा प्रयोग दूसरी सोशल साइट्स का हिस्सा भी बन सकता है।
ट्विटर किसी फैक्ट चेकिंग प्लेटफॉर्म पर निर्भर रहने के बजाय बर्डवॉच के साथ नया तरीका अपना रही है। ट्वीट के कंटेंट के हिसाब से कंपनी बर्डवॉच कॉन्ट्रिब्यूटर्स की राय लेगी और उनकी ओर से तैयार किया गया कार्ड दिखाया जाएगा। कंपनी इसपर फीडबैक लेकर समझेगी कि तैयार किया गया कार्ड काम का है या नहीं। आखिरी कंट्रोल यूजर्स के पास होगा कि फैक्ट-चेक कार्ड ट्वीट पर दिखेगा या गायब हो जाएगा।
ट्विटर जल्द प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाली गलत जानकारी से जुड़े नए लेबल्स भी शामिल कर सकती है। नए लेबल्स से जुड़ी जानकारी ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने दी है और कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इन लेबल्स के साथ ट्विटर दूसरे यूजर्स को बताएगी कि ट्वीट में लिया गया कंटेंट गलत है, अधूरा है या फिर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए अफवाहें और फेक न्यूज बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं।