Page Loader
भारत में लॉन्च होगी क्लबहाउस पेमेंट्स सर्विस, अपने रूम्स और कंटेंट से कमाई कर पाएंगे क्रिएटर्स

भारत में लॉन्च होगी क्लबहाउस पेमेंट्स सर्विस, अपने रूम्स और कंटेंट से कमाई कर पाएंगे क्रिएटर्स

Jun 04, 2021
03:55 pm

क्या है खबर?

ऑडियो ओनली चैटिंग ऐप क्लबहाउस पिछले महीने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो गई है और भारत में iOS पर भी सबसे लोकप्रिय ऐप्स में शामिल है। यह ऐप दुनियाभर में यूजर्स के बीच खूब पसंद की जा रही है और कंपनी अपनी कम्युनिटी और बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा जल्द ही कंपनी मौजूदा इनवाइट-ओनली सिस्टम खत्म कर सकती है। जल्द कंपनी क्लबहाउस पेमेंट्स सर्विस भी भारत में लाने वाली है, जो क्रिएटर्स को कमाई के विकल्प देगा।

अपडेट

खत्म होगी इनवाइट की जरूरत नहीं

अगर आप क्लबहाउस ऐप पर अपने दोस्तों से जुड़ना चाहते हैं और अकाउंट बनाना चाहते हैं तो अभी इनवाइट की जरूरत होती है। यह इनवाइट पहले से ऐप इस्तेमाल कर रहे यूजर्स ही दूसरों को भेज सकते हैं। हालांकि, जल्द कंपनी यह सिस्टम खत्म करने वाली है, यानी कि बिना मौजूदा यूजर्स का इनवाइट मिले ही नए यूजर्स इस ऐप का हिस्सा बन सकेंगे। अभी इनवाइट ना होने पर यूजर्स वेटलिस्ट में इंतजार कर सकते हैं।

पेमेंट्स

भारत में भी मिलेगी क्लबहाउस पेमेंट्स सर्विस

BGR इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑडियो-ओनली प्लेटफॉर्म में जल्द भारतीय यूजर्स को क्लबहाउस पेमेंट्स का विकल्प मिलेगा। क्लबहाउस पेमेंट्स फीचर अभी केवल अमेरिकी यूजर्स को मिल रहा है। क्लबहाउस को-फाउंडर और CEO रोहन सेठ ने बताया कि अपना पेमेंट्स फीचर दुनियाभर के सभी यूजर्स को देने से पहले हम तय करना चाहते हैं कि यूजर्स का एक्सपीरियंस स्मूद रहे। पेमेंट्स फीचर आने के बाद यूजर्स जल्द क्लबहाउस पर अपना कंटेंट मॉनिटाइज कर पाएंगे।

फीचर्स

पहले के मुकाबले बेहतर रूम्स के सुझाव

सेठ ने बताया कि क्लबहाउस की योजना यूजर्स को ऐप में ऑडियो रूम्स और क्लब सर्च करने के बेहतर विकल्प और रेकमेंडेशंस देने की है। उन्होंने कहा, "हम अभी बेहतर डिस्कवरी फीचर्स पर काम कर रहे हैं, जिससे हमारे कम्युनिटी मेंबर्स आपस में आसानी से कनेक्ट हो सकें।" इसके अलावा प्लेटफॉर्म लोकलाइजेशन पर भी काम करेगा और जल्द ही ऐप में दुनियाभर की नई भाषाओं का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

नियम

नए IT रूल्स, 2021 का पालन करेगी ऐप

कंपनी CEO ने पिछले महीने प्रभाव में आए नए IT रूल्स, 2021 को लेकर कहा कि क्लबहाउस भारत के नियमों और कानून के हिसाब से काम करेगी। उन्होंने कहा, "हम सिर्फ एक साल पुराना प्लेटफॉर्म हैं और स्टाफ के हिसाब से क्लबहाउस एक छोटी कंपनी है। मुझे नहीं लगता कि भारत सरकार नए नियम और रेग्युलेशंस अलग-अलग स्तर की सोशल मीडिया कंपनियों के लिए लाए गए हैं। हमारा प्लेटफॉर्म भारत के नियमों और कानून को मानते हुए काम करेगा।"

कमाई

नए फीचर्स के साथ कमाई कर पाएंगे क्रिएटर्स

क्लबहाउस ऐप पर मिलने वाले नए फीचर्स में सब्सक्रिप्शंस, टिपिंग और टिकटिंग भी शामिल हो सकते हैं। सब्सक्रिप्शंस फीचर के साथ दूसरे यूजर्स क्रिएटर्स को सब्सक्राइब कर पाएंगे, जिसके बदले क्रिएटर को भुगतान किया जाएगा। इसी तरह रूम में बोल रहे स्पीकर को टिप देने से जुड़ा ऑप्शन भी जल्द ऐप में मिल सकता है। टिकटिंग फीचर के साथ क्रिएटर्स अपने रूम के लिए टिकट लगा सकेंगे, जिसे खरीदने के बाद यूजर्स ऑडियंस का हिस्सा बन सकेंगे।

तरीका

कैसे काम करती है क्लबहाउस ऐप?

बाकी चैटिंग ऐप्स की तरह ही यूजर्स क्लबहाउस पर भी चैट कर सकते हैं लेकिन उन्हें ऑडियो का विकल्प मिलता है। इस ऐप में ऑडियो रूम्स बनाकर किसी विषय पर चर्चा की जा सकती है। पब्लिक रूम जॉइन करने पर उन यूजर्स की बातें सुनाई देती हैं, जो आपस में किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं और आप उसका हिस्सा बन सकते हैं। क्लबहाउस ऐप में टेक, बुक्स और बिजनेस जैसे कई टॉपिक्स फॉलो करने का विकल्प मिलता है।