ट्विटर पर आ रहा है नया फीचर, इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे पैसे
क्या है खबर?
ट्विटर पर बीते दिनों एक 'अनडू सेंड' फीचर की टेस्टिंग से जुड़ी रिपोर्ट सामने आई थी।
इस फीचर के साथ यूजर्स ट्वीट बटन पर टैप करने के कुछ सेकेंड बाद तक 'अनडू' कर सकेंगे और ट्वीट को रोका जा सकेगा।
हालांकि, अब सामने आया है कि 'अनडू सेंड' बटन इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे और यह कंपनी की सब्सक्रिप्शन सर्विस का हिस्सा हो सकता है।
ट्विटर इस साल अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लाने वाली है।
टेस्टिंग
अभी टेस्टिंग फेज में है नया फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 'अनडू सेंड' फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और इसे सब्सक्रिप्शन सर्विस के हिस्से के तौर पर ऐप में शामिल किया जा सकता है।
इस फीचर का पता रिवर्स इंजीनियर जेन मानचुन वांग ने लगाया है और उन्होंने नए फीचर से जुड़े स्क्रीशॉट्स भी शेयर किए हैं।
इन स्क्रीनशॉट्स में ट्विटर सब्सक्रिप्शन पेज दिख रहा है, जिसमें फीचर सेटिंग्स के साथ 'अनडू ट्वीट' भी लिस्टेड है।
तरीका
ऐसे काम करेगा नया अनडू बटन
नया फीचर मिलने के बाद जैसे ही यूजर्स कोई ट्वीट करेंगे, उन्हें एक पॉप-अप मेसेज दिखेगा, 'योर ट्वीट वॉज सेंट।' और इसके नीचे 'अनडू' बटन दिया जाएगा।
यह विकल्प चंद सेकेंड्स के लिए दिया जाएगा और इसपर टैप कर आप ट्वीट को फौरन डिलीट कर सकेंगे।
ऐसा विकल्प यूजर्स को जीमेल में मिलता है, जिसमें कोई ईमेल भेजने के बाद ऐक्शन अनडू किया जा सकता है।
जीमेल में टाइमर पांच से 30 सेकेंड्स के बीच सेट किया जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में शेयर किया स्क्रीनशॉट
Twitter is working on app subscription for paid features like “Undo Tweet” https://t.co/CrqnzIPcOH pic.twitter.com/Ct16Gk2RL1
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) March 19, 2021
एडिट
ट्विटर पर नहीं मिलता एडिट का विकल्प
ट्विटर ने CNET से कन्फर्म किया है कि प्लेटफॉर्म पर अनडू बटन टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, इसके पेड होने का जिक्र कंपनी ने नहीं किया है।
प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को ट्वीट्स एडिट करने का विकल्प नहीं मिलता, ऐसे में कोई टाइपो होने पर यूजर्स पोस्ट में बदलाव नहीं कर सकते।
अनडू फीचर ऐसा टाइपो दिखने या किसी गलती की स्थिति में फौरन ट्वीट डिलीट करने का विकल्प यूजर्स को देगा।
कमाई
यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के लिए करना होगा भुगतान
ट्विटर CEO जैक डॉर्सी ने बीते दिनों कहा है कि कंपनी इस साल कमाई के नए विकल्प तलाशेगी। हालांकि, इन विकल्पों में पहले से ज्यादा विज्ञापन दिखाया जाना शामिल नहीं है।
इसी साल कंपनी 'सुपर फॉलोस' सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा ला सकती है, जो ट्वीट करने वालों को भी कमाई का विकल्प देगी।
ट्विटर यूजर्स अपने ट्वीट्स के बदले कमाई कर पाएंगे और उनका कंटेंट देखने के लिए सुपरफॉलो करने वाले फॉलोअर्स को भुगतान करना होगा।