Page Loader
डिप्रेशन से जूझ चुकीं समीरा रेड्डी बोलीं- करियर की बुलंदियों पर खुद को नाकारा समझती थी

डिप्रेशन से जूझ चुकीं समीरा रेड्डी बोलीं- करियर की बुलंदियों पर खुद को नाकारा समझती थी

May 25, 2021
09:40 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री समीरा रेड्डी भले ही बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। समीरा अपनी जिंदगी से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभव मीडिया के साथ साझा करती हैं। वह कई बार डिप्रेशन और बॉडी शेमिंग को लेकर बात कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर डिप्रेशन पर खुलकर बात की। समीरा ने बताया कि इसके चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। समीरा ने डिप्रेशन पर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

आपबीती

मुश्किल समय ने दी उठने की हिम्मत- समीरा

समीरा ने पिंकविला से कहा, "मैंने जिंदगी में बहुत बुरा समय देखा है, जिसने मुझे मजबूत बनाया है और उठने की ताकत दी है। डिप्रेशन के दौरान मैं खुद को किसी लायक नहीं समझती थी।" उन्होंने कहा, "मैंने बस खुद से एक सवाल पूछा करती थी कि एक लड़की, जिसने इतनी सफल फिल्में की हैं, जिसने इतना पैसा कमाया है, जिसने इतना नाम कमाया है, वह क्यों खुद को कमतर महसूस करती है। मैं हमेशा उदास रहती थी।"

आलोचना

समीरा को सुनने पड़ते थे ताने

समीरा ने कहा, "मैंने कई बार बॉडी शेमिंग का सामना किया। कोई मुझे मोटी कहता था। कोई कहता था कि मैं सफल नहीं हूं। किसी को मैं एक्ट्रेस ही नहीं लगती थी। किसी को बदसूरत लगती थी तो किसी को मेरे रंग से दिक्कत थी।" उन्होंने कहा, "एक समय ऐसा था, जब मेरा खुद से भरोसा ही उठ गया था। लगता था कि मैं बेकार हूं। मैं आज भी अपना आत्मविश्वास बरकरार रखने की पूरी कोशिश करती हूं।"

पीड़ित

पिछले महीने कोरोना की चपेट में आ गई थीं समीरा

पिछले महीने समीरा कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं। उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस का शिकार हो गया था। इस महीने की शुरुआत में समीरा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह कोरोना से उबर चुकी हैं और स्वस्थ हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को सलाह दी थी कि वे योग करें और स्वस्थ रहें। समीरा ने बताया था कि उनकी सहनशक्ति और ध्यान ने उन्हें कोरोना से मुक्त होने में मदद की।

शुरुआत

समीरा ने 'मैंने दिल तुझको दिया' से किया था बॉलीवुड में आगाज

समीरा ने अपने करियर की शुरुआत पंकज उधास के म्यूजिक एल्बम 'आहिस्ता' से की थी। इसके बाद वह एल्बम 'तेरे आने की जब खबर महके' में दिखाई दीं। उन्होंने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया। समीरा ने 'दे दना दन', 'मुसाफिर', 'नो एंट्री, वन टू थ्री', 'आक्रोश' जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2012 में आई 'चक्रव्यूह' थी।