
ट्विटर ने शुरू होने के चंद दिन बाद रोक दिया वेरिफिकेशन प्रोग्राम, जानिए कारण
क्या है खबर?
पिछले सप्ताह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने करीब तीन साल बाद वेरिफिकशन प्रोग्राम दोबारा शुरू किया था।
चंद दिन बीतने के बाद कंपनी ने अब वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट्स लेना बंद कर दिया है।
दरअसल, कंपनी उन प्रोफाइल्स को रिव्यू करना चाहती है, जिनके लिए अब तक रिक्वेस्ट्स आई हैं।
माना जा रहा है कि इस दौरान ट्विटर को उम्मीद से ज्यादा ऐप्लिकेशंस मिल गई हैं और इन्हें निपटाने के लिए प्लेटफॉर्म को वक्त चाहिए।
घोषणा
ट्विटर ने दी प्रोग्राम रोकने की जानकारी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने बताया, "हम वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट्स रोल-इन कर रहे हैं। हमें वेरिफिकेशन तब तक के लिए रोकना होगा और हम नई रिक्वेस्ट्स तब तक नहीं ले सकते, जब तक पहले से सबमिट की गईं रिक्वेस्ट्स का रिव्यू नहीं कर लेते।"
यह भी कहा गया है कि जल्द वेरिफिकेशन प्रोसेस दोबारा शुरू की जाएगी।
बताते चलें, ट्विटर ने नवंबर, 2017 में वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट्स लेना बंद कर दिया था क्योंकि यूजर्स वेरिफाइड स्टेटस को ज्यादा महत्वपूर्ण अकाउंट्स से जोड़ रहे थे।
वेरिफिकेशन
नए नियमों वाला वेरिफिकेशन प्रोग्राम
कंपनी ने पिछले सप्ताह दोबारा अपना वेरिफिकेशन प्रोगाम शुरू किया और कई अलग-अलग कैटेगरी से जुड़े यूजर्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
नई कैटेगरीज की लिस्ट में गवर्मेंट, कंपनियां-ब्रैंड्स और ऑर्गनाइजेशंस, न्यूज ऑर्गनाइजेशंस और पत्रकार, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग के अलावा ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और इंफ्लुएंसिव इंडिविजुअल्स शामिल हैं।
ट्विटर की योजना इस लिस्ट में नए विकल्प देने की हैं और ज्यादा यूजर्स वेरिफिकेशन बैज के लिए ऐप्लिकेशन भेज पाएंगे।
तरीका
सेटिंग्स में मिलेगा ऐप्लिकेशन भेजने का विकल्प
दोबारा वेरिफिकेशन शुरू होने के बाद ब्लू टिक के लिए अप्लाई करना चाहें तो आपको सेटिंग्स के अकाउंट सेक्शन में जाना होगा।
अपनी गवर्मेंट ID अपलोड करने और डीटेल्स भरने के बाद आप ऐप्लिकेशन सबमिट कर सकेंगे।
ऐप्लिकेशन रिव्यू करने के बाद अगर अकाउंट जरूरी क्राइटेरिया फॉलो करता होगा तो आपको वेरिफिकेशन बैज दे दिया जाएगा।
वहीं, रिक्वेस्ट रिजेक्ट होने की स्थिति में यूजर्स 30 दिन बाद दोबारा अप्लाई कर पाएंगे।
बदलाव
कुछ अकाउंट्स हटाए भी जा रहे हैं ब्लू टिक
ट्विटर ने बताया है कि ब्लू-टिक वाले मौजूदा इनऐक्टिव और इनकंप्लीट अकाउंट्स से बैज हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
कंपनी ऐसा करने से पहले यूजर्स को ईमेल और ऐप में नोटिफिकेशन भेजकर चेतावनी देगी कि उनके अकाउंट से बैज हट सकता है।
अगर यूजर कोई ऐक्शन नहीं लेता और (वेरिफाइड ईमेल या फोन नंबर, प्रोफाइल फोटो और नाम के साथ) प्रोफाइल कंप्लीट नहीं करता तो उसके अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हट जाएगा।
रिव्यू
सभी अकाउंट्स को नहीं मिलेगा ब्लू टिक
वेरिफिकेशन बैज के लिए आवेदन करने का मतलब यह नहीं है कि सभी को बैज मिल जाएगा।
ट्विटर ने कहा है कि आवेदन मिलने के बाद ऑटोमेटेड और ह्यूमन रिव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी।
वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हीं अकाउंट्स को वेरिफिकेशन बैज मिलेगा, जो जरूरी शर्तें पूरी करते हैं।
यह समझना जरूरी है कि वेरिफिकेशन बैज देना, ना देना या मौजूदा अकाउंट से बैज हटा देना ट्विटर के अधिकार क्षेत्र में है।