फेसबुक पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्स को हाइड कर सकती है कंपनी, जानिये इसकी वजह
कुछ महीने पहले रिपोर्ट आई थी कि फेसबुक ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए लाइक्स को हाइड करना शुरू कर दिया है। यूजर्स को इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक का यह कदम पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर हैरानी जताई। अब एक और रिपोर्ट आई है कि फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर भी यह फीचर लाने वाली है। यह अपने यूजर्स की फोटो और वीडियो पर आने वाले लाइक्स को हाइड करेगी। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
फेसबुक क्यों उठा रही है यह कदम?
फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म में यह बदलाव क्यों कर रही है? दरअसल, पिछले कई सालों से इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म की वजह से युवाओं के आत्मसम्मान को चोट पहुंच रही है। उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि उनके दोस्तों और सहकर्मियों को कितने लाइक्स मिल रहे हैं और उन्हें कम क्यों मिलत रहे हैं। इस वजह से कई लोग डिप्रेशन का भी शिकार हो रहे हैं।
ऐसे काम करेगा फेसबुक का यह फीचर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर जताई जा रही इस चिंता का समाधान करने के लिए फेसबुक ने हिडन लाइक काउंट की टेस्टिंग शुरू की है। इस फीचर से किसी पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्स की असली संख्या नहीं दिखेगी। अगर किसी को यह देखना है कि कितने यूजर्स ने इसे लाइक किया है तो उन्हें पोस्ट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें उन यूजर्स का नाम दिखेगा, जिन्होंने उस पोस्ट को लाइक किया है।
बढ़ सकती है फेसबुक पोस्ट की गुणवत्ता
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की फेसबुक ने पुष्टि की है। हालांकि, कंपनी ने प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि फेसबुक कब तक इस फीचर को जारी करने की योजना बना रही है। अगर यह फीचर आता है तो माना जा रहा है कि लोगों का ध्यान फिर से कंटेट की गुणवत्ता पर जाएगा। यूजर्स सिर्फ लाइक्स पाने के लिए फोटो और वीडियो नहीं पोस्ट करेंगे। इससे फेसबुक पर पोस्ट होने वाला कंटेट पहले से बेहतर हो सकता है।
फेसबुक ऐप कोड में चल रही टेस्टिंग
अभी तक इस फीचर की टेस्टिंग को फेसबुक एंड्रॉयड ऐप के कोड में देखा गया है और इसके लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी हर साल कई टेस्ट करती है, जिनमें से कुछ ही यूजर्स तक पहुंच पाते हैं।