सितंबर में लॉन्च होेंगे तीन नए आईफोन, जानिये क्या होगा उनमें खास
क्या है खबर?
ऐपल के नए आईफोन सामने आने में अभी तीन महीनों से भी कम समय बचा है। ऐसे में इन आईफोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने लगी हैं।
अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इन आईफोन से जुड़ी अधिकतर बातें विस्तार से बताई गई है।
इसके मुताबिक, कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर टॉप-एंड मॉडल लॉन्च करने जा रही है।
आइये जानते हैं कि कंपनी के नए मॉडल में क्या-क्या फीचर्स हो सकते हैं।
जानकारी
ये हो सकते हैं नए आईफोन के नाम
नए आईफोन्स में A13 चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि नए मॉडल के नाम क्या रखें जाएंगे, लेकिन माना जा रहा है कि इन्हें iPhone 11, iPhone 11 Max और iPhone XR2 के नाम से जाना जाएगा।
कैमरा
एक आईफोन में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 11 Max के रियर में 3-कैमरा सेटअप लगा होगा, जिसमें वाइड-एंगल लेंस दिया जाएगा।
इसमें सॉफ्टवेयर को भी इम्प्रूव किया जाएगा। इसकी मदद से अगर फोटो क्लिक करते वक्त कोई फ्रेम से छूट गया है तो उसे बाद में फोटो में शामिल किया जा सकता है।
बजट वेरिएंट iPhone XR2 के रियर में डुअल-कैमरा सेटअप होगा, जो ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।
तीन आईफोन में से दो आईफोन का कोडनेम D43 D44 है।
जानकारी
नए आईफोन्स में होगी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
सैमसंग ने गैलेक्सी S10 में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया है। इस साल सितंबर में लॉन्च होने वाले नए आईफोन में भी यह फीचर दिया जा सकता है। इसकी मदद से किसी दूसरी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।
डिजाइन
लोगों को पसंद नहीं आ रहा नया डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आईफोन के रियर कैमरा का डिजाइन चौकोर होगा।
हालांकि, इसे डिजाइन को लेकर कई लोग नकारात्मक प्रतिक्रिया दे चुके हैं। लोगों का मानना था कि कंपनी इस डिजाइन को रिजेक्ट कर सकती है, लेकिन लग रहा है कि कंपनी इसी डिजाइन के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रही है।
यह बात पुख्ता हो गई है कि नए आईफोन में कैमरा सेटअप बिल्कुल वहीं रहेगा, जिसके लिए लोग ऐपल की आलोचना कर रहे थे।
जानकारी
यूजर्स को है ये उम्मीद
ऐपल यूजर्स यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नये आईफोन पहले से पतले होंगे और इनमें ज्यादा दमदार बैटरी दी जाएगी। अगर ऐसा होता है तो सभी यूजर्स के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा।