गूगल मीट में बदल सकते हैं अपना बैकग्राउंड, एंड्रॉयड यूजर्स को मिला विकल्प
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल पिछले एक साल में बढ़ा है और अब ये 'वर्क फ्रॉम होम' करने वालों की जरूरत बन चुके हैं। गूगल मीट भी सबसे लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवाओं में शामिल है और अब यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आई है। पिछले साल यूजर्स को उनके बैकग्राउंड में कस्टम इमेज लगाने का विकल्प दिया गया था। अब इस फीचर में सुधार किया गया है और एंड्रॉयड ऐप में भी यूजर्स ऐसा कर पाएंगे।
अब एंड्रॉयड डिवाइसेज पर भी बदलें बैकग्राउंड
गूगल ने मौजूदा फीचर में सुधार करते हुए बताया कि बैकग्राउंड को ब्लर करने या फिर रिप्लेस करने का फीचर एंड्रॉयड ऐप में भी शामिल किया गया है। इससे पहले तक केवल डेस्कटॉप यूजर्स अपना बैकग्राउंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चेंज कर सकते थे। अब यूजर्स गूगल की ओर से क्यूरेट की गई तस्वीरें एंड्रॉयड ऐप के साथ अपने बैकग्राउंड में लगा पाएंगे और उन्हें ऑफिस स्पेसेज, लैंडस्केप्स और एब्सट्रैक्ट फोटोज का विकल्प दिया गया है।
नहीं लगा पाएंगे कस्टम इमेज
नए फीचर के साथ अभी यूजर्स कस्टम इमेज नहीं लगा सकेंगे और उन्हें पहले से दी गईं तस्वीरों में से ही चुनना होगा। हालांकि, आने वाले वक्त में पर्सनल या कस्टम इमेजेस चुनने का विकल्प दिया जा सकता है। साथ ही बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट का नया फीचर केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर दिया गया है और iOS यूजर्स को इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। हालांकि, डेस्कटॉप यूजर्स विंडोज और मैक दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यह फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।
नहीं दिखेंगी बैकग्राउंड में रखी चीजें
गूगल ने कहा है कि नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने बैकग्राउंड में दिख रही चीजों और डिस्टर्बेंस को छुपा सकेंगे और उनकी पर्सनालिटी बेहतर दिखेगी। हालांकि, यह फीचर अपने आप ऐक्टिवेट नहीं होगा और यूजर्स को मैन्युअली इसे ऑन करना होगा और बैकग्राउंड इमेज चुननी होगी। नया फीचर आज से उपलब्ध हो गया है और सभी वर्कस्पेस और G-स्वीट बेसिक या बिजनेस कस्टमर्स को मिलेगा। आप ऐप को प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकेंगे।
डेस्कटॉप यूजर्स को भी मिला अपग्रेड
डेस्कटॉप या लैपटॉप पर गूगल मीट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बैकग्राउंड इमेज की जगह वीडियोज बैकग्राउंड में लगाने का विकल्प भी दिया गया है। इमेजेस की तर्ज पर ही बैकग्राउंड में वीडियो लगाने के लिए यूजर्स को पहले से दिए गए विकल्पों में से चुनना होता है। अभी यूजर्स को क्लासरूम, पार्टी और फॉरेस्ट का विकल्प दिया गया है। हालांकि, गूगल ने अगले अपडेट्स के साथ इस लिस्ट में नए प्रीसेट्स शामिल करने की बात कही है।
वीडियो कॉल्स में कम डाटा होगा खर्च
मोबाइल यूजर्स के लिए गूगल मीट को इसी महीने नया 'डाटा सेवर' विकल्प भी मिलने वाला है। इस फीचर के साथ मोबाइल नेटवर्क्स पर मीट कॉल्स करते वक्त यूजर्स का ज्यादा डाटा खर्च नहीं होगा। गूगल कहना है कि इस फीचर का फायदा भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील जैसे देशों में मिलेगा, जहां डाटा प्लान्स लेने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे चुकाने होते हैं। हालांकि, वेब क्लाइंट पर ऐसा फीचर यूजर्स को नहीं मिलेगा।