
इस भारतीय ऐप को मिला 2021 का ऐपल डिजाइन अवॉर्ड, 12 विनर्स में बनाई जगह
क्या है खबर?
ऐपल ने हाल ही में इस साल के ऐपल डिजाइन अवॉर्ड्स की घोषणा की है।
इस साल कंपनी ने छह नई अवॉर्ड कैटेगरीज रखी थीं और डिवेलपर्स को इनोवेशन, विजुअल एंड ग्राफिक्स, इंटरैक्शन, डिलाइट एंड फन, इन्क्लूजिविटी और सोशल इंपैक्ट के बदले पहचाना है।
ऐपल डिजाइन अवॉर्ड्स 2021 जीतने वाली ऐप्स के डिवेलपर्स को ट्रॉफी के अलावा प्राइस पैकेज भी मिलेगा, जिसमें हार्डवेयर भी शामिल है।
भारतीय ऐप नादसाधना को भी विजेताओं में जगह मिली है।
अवॉर्ड्स
इन ऐप्स को मिले ऐपल डिजाइन अवॉर्ड्स
ऐपल ने 'इनक्लूजिवटी' कैटेगरी में वॉइस ड्रीम LLC (यूनाइटेड स्टेट्स) की वॉइस ड्रीम ऐप और एकोनाइट (यूनाइटेड स्टेट्स) की होलोविस्टा को विनर्स चुना गया है।
इस कैटेगरी में विनर्स रहीं ऐप्स ने अलग-अलग बैकग्राउंड में रहने वाले, भाषाएं बोलने वाले और क्षमताओं वाले यूजर्स की मदद की।
'डिलाइट एंड फन' कैटेगरी में विनर्स मेमोरेबल और इंगेजिंग एक्सपीरियंस के आधार पर चुने गए और पोक-पोक प्लेरूम और लिटिल ऑर्फस ऐप्स जीती हैं।
ऐप्स
ये ऐप्स भी 12 विनर्स में शामिल
'इंटरैक्शन' कैटेगरी इंटरैक्टिव इंटरफेस और एफर्टलेस कंट्रोल्स के लिए कैरेट वेदर ऐप, ग्रेलर LLC ऐप और बर्ड अलोन ऐप को अवॉर्ड दिया गया है।
वहीं, 'सोशल इंपैक्ट' कैटेगरी में यूजर्स की लाइफ को बेहतर करने के लिए बी माय आइज ऐप और अल्बा गेम को विनर चुना गया है।
साथ ही 'विजुअल्स एंड ग्राफिक्स' कैटेगरी में बेहतरीन इमेजेस और क्वॉलिटी एनिमेशंस के लिए लूना ऐप और जेनसिन इंपैक्ट गेम को विनर्स बने हैं।
इंडिया
भारतीय ऐप को इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
'इनोवेशन' कैटेगरी में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एक्सपीरियंस देने वाली ऐप्स और गेम्स को विजेता माना गया।
भारतीय ऐप नादसाधना और लीग ऑफ लीजेंड्स: वाइल्ड रिफ्ट बाय रॉयट गेम्स इस कैटेगरी में जीते।
नादसाधना ऐप को संदीप रानाडे ने डिवेलप किया है और यह म्यूजिक से जुड़ी ऐप्लिकेशन है।
ऐपल वॉइस प्रेसीडेंट ऑफ वर्ल्डवाइड डिवेलपर रिलेशंस, सूजन प्रेस्कॉट ने कहा कि जीतने वाली ऐप्स ने लोगों की जिंदगी में वैल्यू ऐड की है।
नादसाधना
ऑल-इन-वन म्यूजिक ऐप है नादसाधना
अवॉर्ड पाने वाली भारतीय ऐप नादसाधना एक ऑल-इन-वन म्यूजिक ऐप है, जो म्यूजीशियंस की मदद करती है।
इस ऐप की मदद से म्यूजीशियंस प्रैक्टिस कर अपनी परफॉर्मेंस का लेवल बेहतर कर सकते हैं और अपना म्यूजिक पब्लिश भी कर सकते हैं।
इस ऐप में शुरू में केवल भारतीय क्लासिकल गायन की ट्रेनिंग मिलती थी लेकिन अब यह 7 अलग-अलग तरह के म्यूजिक को सपोर्ट करती है।
यह ऐप आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस और कोर ML के साथ काम करती है।
जानकारी
डिवेलपर ने कहा- ऑस्कर मिलने जैसा अनुभव
नादसाधना ऐप डिवेलप करने वाले संदीप रानाडे ने कहा, "दो साल पहले मैंने पहली बार WWDC इवेंट अटेंड किया था और ऐपल डिजाइन अवॉर्ड्स ऑस्कर्स अवॉर्ड्स सेरेमनी जैसे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे काम और रिसर्च को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा।"