टिंडर ऐप में मिला नया फीचर, फोन कॉन्टैक्ट्स को कर सकेंगे ब्लॉक
क्या है खबर?
डेटिंग ऐप टिंडर पर कई बार अजीब स्थिति का सामना करना पड़ता है, जब एक्स, दोस्तों या फिर ऑफिस सहकर्मी का प्रोफाइल सामने आ जाता है।
अब ऐप में नया फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को पहले ही ब्लॉक कर पाएंगे।
यूजर्स को उनके अकाउंट्स राइट या लेफ्ट स्वाइप करते वक्त नहीं दिखाए जाएंगे, जिन्हें ब्लॉक किया गया है।
इस तरह यूजर्स कई बार सामने आने वाली अजीब स्थिति से बच पाएंगे।
रिपोर्ट
नए अपडेट के साथ मिलेगा फीचर
The Verge की रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटिंग ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
इसके बाद ऐप सेटिंग्स में जाने के बाद यूजर्स को ब्लॉक कॉन्टैक्ट्स मेन्यू में यह विकल्प दिया जाएगा।
यहां फोन कॉन्टैक्ट्स में मौजूद यूजर्स की लिस्ट दिख जाएगी और एकसाथ कई लोगों को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
ब्लॉक किए गए लोगों को आपका अकाउंट भी टिंडर पर नहीं दिखेगा।
तरीका
अपलोड कर सकेंगे पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट
नए फीचर के साथ टिंडर यूजर्स को दो विकल्प मिलेंगे और वे अपनी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट अपलोड करने के अलावा इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट्स भी चुन सकते हैं।
टिंडर ने भरोसा दिलाया है कि टिंडर अपने यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट स्टोर नहीं करेगी।
कंपनी की मानें तो जो यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के अलावा अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को कभी भी डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
इस तरह यूजर्स की प्राइवेसी को नए फीचर से कोई खतरा नहीं है।
नोटिफिकेशन
ब्लॉक होने की बात नहीं जान पाएंगे कॉन्टैक्ट्स
अच्छी बात यह है कि ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स को नहीं पता चलेगा कि उन्हें ब्लॉक किया गया है।
हालांकि, यह पता लगाना आसान नहीं होता कि एक्स या फिर कोई रिश्तेदार टिंडर पर है या नहीं।
अगर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नंबर से कोई टिंडर पर है तो नए फीचर के साथ उसका नाम दिख जाएगा।
वहीं, अगर यूजर किसी नए नंबर से टिंडर इस्तेमाल करता है तो उसका अकाउंट ऐप में नजर आ सकता है।
कोविड-19
जल्द प्रोफाइल पर दिखेंगे डिजिटल स्टिकर्स
टिंडर ऐप पर यूजर्स को वैक्सिनेशन ड्राइव से जुड़े डिजिटल स्टिकर्स प्रोफाइल्स पर दिखेंगे।
इन स्टिकर्स में 'मैं वैक्सिनेटेड हूं या वैक्सीन जिंदगियां बचाती है।' लिखा होगा।
वैक्सिनेटेड डेटिंग ऐप यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस फ्री में मिलेगा, जो उन्हें ऐप पर हाइलाइट करेगा।
हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि डेटिंग ऐप्स भारत में भी यूजर्स को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसे फीचर्स देंगी या नहीं।