पैगंबर विवाद: भारत की 70 सरकारी और प्राइवेट वेबसाइट्स साइबर हमलों का शिकार
पूर्व भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा और पार्टी से निकाले गए नेता नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी से जुड़ा मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। अब इस विवाद के चलते भारत की दर्जनों सरकारी और प्राइवेट वेबसाइट्स पर साइबर हमले किए जा रहे हैं। इजराइल में भारतीय दूतावास, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन और इंडियन काउंटसिंल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च की वेबसाइट्स को 'हैक्टिविस्ट' ग्रुप ड्रैगनफोर्स मलेशिया ने निशाना बनाया है।
इसलिए शुरू हुआ पूरा विवाद
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद अलग-अलग देशों के धार्मिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों और अरब देशों ने विरोध दर्ज करवाया। सोशल मीडिया पर भारतीय प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने की मांग के साथ कई हैशटैग्स भी ट्रेंड करने लगे। सरकार ने नुपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है।
शेयर की गईं भारत विरोधी टेक्स्ट और क्लिप्स
दिल्ली पब्लिक स्कूल और भवन्स समेत भारत के बड़े शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइट्स और महाराष्ट्र की करीब 50 वेबसाइट्स भी हैक हुई हैं। मलेशिया के हैक्टिविस्ट ग्रुप ने इन वेबसाइट्स पर ऑडियो क्लिप्स और टेक्स्ट शेयर किए, जिनमें मेसेज दिया गया है, "तुम्हारे लिए तुम्हारा धर्म और मेरे लिए मेरा धर्म।" इन वेबसाइट्स पर शेयर किए गए मेसेज में मुस्लिम हैकर्स और दूसरे मानवाधिकार संगठनों को भारत विरोधी कैंपेन चलाने को कहा गया है।
हैकर्स ग्रुप में हैं करीब 13,000 मेंबर्स
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार की वेबसाइट्स और कई प्राइवेट पोर्टल्स को बुधवार से रविवार के बीच हैक किया गया। हैक्टिविस्ट ग्रुप में करीब 13,000 मेंबर्स होने की बात सामने आई है, जिन्होंने एक बड़े बैंक को निशाना बनाने की कोशिश भी की। दावा है कि हैकर्स के पास भारत सरकार के कर्मचारियों के अकाउंट्स का ऐक्सेस है। ग्रुप ने ट्विटर अकाउंट पर डाटा का एक सैंपल सेट भी शेयर किया है।
हैकिंग ग्रुप ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
इजराइल की वेबसाइट्स हैक कर चुका है ग्रुप
#OpsBedil 2.0 ऑपरेशन के साथ ड्रैगनफोर्स मलेशिया की ओर से इससे पहले करीब तीन लाख इजराइली स्टूडेंट्स की पर्सनल जानकारी हैक और लीक की जा चुकी है। हैकिंग ग्रुप ने इजराइल का सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट नेटवर्क एकेडमी (AcadMe) हैक कर लिया था। ग्रुप ने इजराइल के मिलिटेंट आउटफिट हमास के साथ हुए 11 दिन के विवाद से जुड़ी जानकारी भी लीक की थी। वहीं, पिछले महीने इसने सरकारी एजेंसियों और घरों में लग CCTV नेटवर्क्स भी हैक किए थे।
भारत में आत्मघाती हमलों की धमकी
आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी विवादित टिप्पणी के बाद भारत को धमकी दी है। AQIS ने 6 जून, 2022 को एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें भारत में आत्मघाती हमले करवाने की धमकी दी गई है। इस चिट्ठी में AQIS ने कहा है कि यह भारत में दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 'पैगंबर के सम्मान की लड़ाई' के लिए हमले करवाएगा। भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों को इस चेतावनी के बाद अलर्ट कर दिया गया है।