Page Loader
ऑरोरा बोरेलिस से बदल गया आसमान का रंग, जानिए किन देशों में दिखा नजारा
ऑरोरा बोरेलिस के कारण कई देशों में आसमान का रंग बदल गया (तस्वीर: एक्स/@spacegovuk)

ऑरोरा बोरेलिस से बदल गया आसमान का रंग, जानिए किन देशों में दिखा नजारा

May 11, 2024
11:06 am

क्या है खबर?

तीव्र सौर तूफान के कारण रूस, यूक्रेन, जर्मनी, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ऑरोरा बोरेलिस का बड़ा नजारा देखने को मिला। इससे आसमान का रंग हरा, बैंगनी, लाल और नीला हो गया। इससे पहले 10 मई को ब्रिटेन, नीदरलैंड, पोलैंड, रोमानिया और उत्तरी आयरलैंड सहित कई देशों में ऑरेरा दिखाई दिया था। कई रंगों से सजे आसमान की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऑरोरा बोरेलिस को नॉर्दर्न लाइट्स के नाम से भी जाना जाता है।

बयान 

अंतरिक्ष एजेंसी ने कही यह बात 

यूनाइटेड किंगडम (UK) अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'हाल ही में सूर्य से निकलने वाले कोरोनल मास इजेक्शन (CMEs) के कारण आने वाली रातों में नॉर्दर्न लाइट्स के हमारे आसमान को छूने की संभावना बढ़ गई है।' नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक के अनुसार, सूर्य से निकलने वाली सौर ज्वालाओं और CMEs की एक सीरीज में चमकदार ध्रुवीय रोशनी पैदा करने की क्षमता है। बता दें, जनवरी, 2005 के बाद ऑरोरा का ऐसा नजारा पहली बार दिखा है।

वजह 

इस कारण होता है ऑरोरा बोरेलिस

ऑरोरा बोरेलिस सूरज के भू-चुंबकीय तूफानों की वजह से होने वाली एक प्राकृतिक घटना है। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययनों के मुताबिक, इसकी उत्पत्ति इलेक्ट्रॉन और प्लाज्मा तरंगों के पास आने से होती है। इलेक्ट्रॉन और प्लाज्मा तरंगों के मिलने की ये प्रक्रिया पृथ्वी के मैग्नेटोस्फेयर में होती है। बाहरी वातावरण से पृथ्वी में प्रवेश करने वाले इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल के कणों से टकराकर उसके अणुओं और परमाणुओं को उत्तेजित कर ऑरोरा बोरेलिस उत्पन्न करते हैं।