रूस: नाबालिग छात्रा ने अपने सहपाठियों पर गोलीबारी की, 1 की मौत; खुद भी आत्महत्या की
रूस के ब्रांस्क शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्कूल में पढ़ने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा ने अपने सहपाठियों पर गोलियां चला दीं, जिसमें 1 छात्र की मौत हो गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, छात्रा की गोलीबारी में 5 अन्य सहपाठी घायल हुए हैं। इसके बाद छात्रा ने खुद की भी जान ले ली। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के शिक्षकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
स्कूल में बंदूक लेकर आई थी आरोपी छात्रा
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की जांच समिति ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि 14 वर्षीय लड़की स्कूल में एक पंप-एक्शन शॉटगन लेकर आई, जिससे उसने अपने सहपाठियों पर गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि घटना में 2 लोग मारे गए, जिसमें गोलीबारी करने वाली छात्रा भी शामिल है और 5 घायल हुए हैं। सभी घायल छात्रों को चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी गोलीबारी का कारण सामने नहीं आया है।
छात्रा के पास एक चाकू भी मिला
गोलीबारी करने वाली छात्रा का नाम एलीना बताया जा रहा है। वह अपने पिता की बंदूक लेकर स्कूल आई थी। आरोपी छात्रा के पास से एक चाकू मिलने की बात भी कही जा रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके दाहिने जूते में एक लंबे हैंडल वाला चाकू फंसा हुआ था। क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने घटना को "भयानक त्रासदी" बताया है।