रूस: राष्ट्रपति पुतिन के पसंदीदा अखबार की उप संपादक की रहस्यमयी मौत, पहले मरे थे संपादक
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पसंदीदा अखबार की उप संपादक की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है। 35 वर्षीय एना सारेवा मॉस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, सारेवा 'कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा' अखबार की उप प्रधान संपादक थीं, जो दैनिक समाचार पत्र है। इसे पुतिन ने अपना पसंदीदा अखबार बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिसंबर को सारेवा की उनकी पिता से बातचीत हुई थी, तब उन्होंने खुद को अस्वस्थ बताया था।
हार्ट अटैक से मौत का अंदेशा
पुलिस ने बताया कि कई दिनों से सारेवा से संपर्क न होने पर माता-पिता चिंतित थे और जब वे उसके अपार्टमेंट पहुंचे तो उन्हें बिस्तर पर अपनी बेटी का शव मिला। सारेवा के पिता ने बताया कि अपार्टमेंट में किसी प्रकार की कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी और न ही कोई संदिग्ध स्थिति नजर आई। रिपोर्ट के मुताबिक, सारेवा को सांस संबंधी दिक्कत और बुखार था। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
एक साल अखबार के प्रधान संपादक की भी हुई थी रहस्यमयी मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, 'कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा' के प्रधान संपादक और सारेवा के 68 वर्षीय बॉस व्लादिमीर सुंगॉर्किन की भी सितंबर, 2022 में एक व्यावसायिक यात्रा के दौरान अचानक मौत हो गई थी । डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण स्ट्रोक और दम घुटना बताया था। बता दें, सुंगॉर्किन यूक्रेन युद्ध पर यूरोपीय आयोग द्वारा प्रतिबंधित रूसियों में थे। उन्हें यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और स्वतंत्रता को कमजोर करने वाले कार्यों और नीतियों का समर्थन करने का जिम्मेदार माना गया था।
न्यूजबाइट्स
'कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा' रूस का सबसे बड़ा अखबार और वेबसाइट है। इसके 8.39 करोड़ से अधिक पाठक हैं। सारेवा को इसी साल कंटेंट प्रभारी बनाया गया था। 2020 में पुतिन ने अखबार को उसकी 95वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए एक लेख लिखा था।