यूट्यूब म्यूजिक टेस्ट कर रही है पर्सनलाइज्ड 'रिकमेंडेड रेडियोज' टैब, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए गूगल की यूट्यूब म्यूजिक सेवा हाल के दिनों में तेजी से लोकप्रिय हुई है।
अब मोबाइल ऐप में यूजर्स को नया 'रिकमेंडेड रेडियोज' टैब दिखाया जा रहा है।
हालांकि, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और नया टैब सभी यूजर्स को नहीं दिख रहा।
यूट्यूब म्यूजिक ऐप में मिलने वाले रेडियो फीचर के साथ यूजर्स की पसंद के हिसाब से गानों की प्लेलिस्ट अपने आप तैयार कर दी जाती है, जो कभी खत्म नहीं होती।
रिपोर्ट
रेडिट यूजर ने दी टेस्टिंग की जानकारी
'रिकमेंडेड रेडियोज' टैब दिखने की जानकारी 9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में रेडिट यूजर u/Fuyou_lilienthal_yu के हवाले से दी है।
नया टैब मोबाइल ऐप की होम स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है, लेकिन इसे खोजने के लिए यूजर्स को स्क्रॉल करना पड़ता है।
इस टैब में 10 रेडियो स्टेशंस कवर आर्ट और उनके बैकग्राउंड में रेडियो वेवफॉर्म्स के साथ दिखाए जाते हैं।
टॉप लेफ्ट कॉर्नर में यूट्यूब म्यूजिक का लोगो और बैकग्राउंड में एल्बम आर्ट या आर्टिस्ट की फोटो दिखती है।
फीचर
लगातार रिफ्रेश होते हैं रेडियो स्टेशंस
हर बार फीड रिफ्रेश करते ही स्क्रीन पर दिखने वाले रेडियो स्टेशंस बदल जाते हैं।
नया टैब काफी हद तक स्पॉटिफाइ रेडियो- सॉन्ग ऑर आर्टिस्ट- प्लेलिस्ट्स की तरह काम करता है, जो हर बार ओपेन करने पर रिफ्रेश हो जाता है।
यूट्यूब म्यूजिक रेडियो स्टेशंस को आर्टिस्ट या म्यूजिक टाइप के हिसाब से नाम दिया जा सकता है।
इसके अलावा कई बार 1990, 2000, 2010 और दूसरे दशक के हिसाब से ये स्टेशंस दिखाए जाते हैं।
स्क्रीनशॉट
रेडियो स्टेशन पर टैप करते प्लेलिस्ट जैसा इंटरफेस
रिपोर्ट में दिखे स्क्रीनशॉट के हिसाब से रेडियो स्टेशंस की कवर आर्ट पर उसमें फीचर होने वाले आर्टिस्ट्स के चेहरे दिख सकते हैं।
जब भी यूजर किसी रेडियो स्टेशन पर टैप करेगा, यह ऑटो-प्ले होने के बजाय किसी प्लेलिस्ट की तरह स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
यहीं लिखा दिखेगा, "आपके लिए तैयार किया गया कभी ना खत्म होने वाला म्यूजिक। लगातार अपडेट हो रहा है।"
यह प्लेलिस्ट डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए 'ऐड टू लाइब्रेरी' पर टैप करना होगा।
इंतजार
जल्द सभी को दिखेगा नया टैब
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूट्यूब म्यूजिक प्लेयर में यूजर्स के लिए नया टैब पिछले सप्ताह रोलआउट होना शुरू हुआ है।
चुनिंदा यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग के बाद उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर इसे सभी के लिए रोलआउट करने का फैसला कंपनी की ओर से लिया जाएगा।
साल की दूसरी तिमाही तक यह टैब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है लेकिन कंपनी ने इसपर अभी कुछ नहीं कहा है।
विजेट
यूट्यूब म्यूजिक ऐप को मिले नए विजेट्स
बीते दिनों यूट्यूब म्यूजिक एंड्रॉयड ऐप को नया अपडेट कई अपग्रेड्स के साथ दिया गया है।
एंड्रॉयड 12 वाले डिवाइसेज में यूजर्स को रिसेंटली प्लेड विजेट मिलेगा, जिसपर प्ले और पॉज कंट्रोल्स, लाइक बटन के साथ दिए गए हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स इस विजेट को तीन अलग-अलग साइज में इस्तेमाल कर सकेंगे और अपने होम स्क्रीन लेआउट का हिस्सा बना पाएंगे।
अब यूट्यूब म्यूजिक ऐप तीन विजेट्स नाउ प्लेइंग, टर्नटेबल और रिसेंटली प्लेड ऑफर कर रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जून, 2018 में आई मौजूदा म्यूजिक सर्विस के साथ यूट्यूब यूजर्स म्यूजिक सुनने के लिए भुगतान करने लगे हैं। यूट्यूब म्यूजिक सबसे तेज ग्रोथ दिखाने वाली पेड म्यूजिक सर्विस बनी और कंपनी ने गूगल प्ले म्यूजिक ऐप बंद कर यूजर्स को इसपर माइग्रेट कर दिया।