
सनस्पॉट AR3425 में हुआ विस्फोट, पृथ्वी से टकरा सकता है शक्तिशाली सोलर फ्लेयर
क्या है खबर?
सूर्य के उत्तरी हिस्से में मौजूद 6 सनस्पॉट कुछ दिनों से काफी सक्रिय हैं।
अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने 7 सितंबर की देर रात सूर्य के उत्तरी हिस्से में मौजूद AR3425 नामक एक सनस्पॉट में विस्फोट रिकॉर्ड किया था।
नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस विस्फोट के कारण सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है।
श्रेणी
M2-श्रेणी का हो सकता है सोलर फ्लेयर
सनस्पॉट AR3425 में विस्फोट के कारण M2-श्रेणी सोलर फ्लेयर उत्पन्न होने की आशंका है। यह जल्द ही पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से टकरा भी सकता है।
इसके अलावा AR3421 और AR3422 नाम के 2 अन्य सनस्पॉट भी पृथ्वी के लिए खतरा पैदा करते हैं क्योंकि ये भी हमारे ग्रह की तरफ M-श्रेणी की सोलर फ्लेयर फैला सकते हैं।
सोलर फ्लेयर उत्पन्न होने से दुनिया के कुछ हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सोलर फ्लेयर को 4 (X, M, C और B) श्रेणियों में विभाजित किया है। X-श्रेणी का फ्लेयर सबसे शक्तिशाली और B-श्रेणी का फ्लेयर सबसे कमजोर होता है।
सोलर फ्लेयर के कारण सौर तूफान के आने की आशंका होती है, जिसके प्रभाव से पावर ग्रिड प्रभावित हो सकते हैं।
इससे अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट को भी भारी नुकसान पहुंच सकता, जिससे पृथ्वी पर मोबाइल फोन इंटरनेट और GPS जैसी संचार व्यवस्थाएं बाधित हो सकती हैं।