इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी UPI से भेज सकते हैं पैसा, ये है पूरी प्रक्रिया
क्या है खबर?
कभी-कभी जब आप गूगल पे, फोनपे, पेटीएम या किसी अन्य UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सर्विस का उपयोग करते हैं और इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं करता तो आपको समस्या का सामना करना पड़ता है।
ऐसे समय में *99# अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (USSD) आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।
यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के आपको पैसे भेजने, पैसे प्राप्त करने, UPI पिन बदलने और अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है।
प्रक्रिया
बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट कैसे सेट करें?
अपने बैंक अकाउंट से लिंक किये गए नंबर से *99# डायल करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर बैंक का नाम दर्ज करें।
अब आपको उन बैंक अकाउंट्स की सूची दिखाई जाएगी, जो आपके फोन नंबर लिंक हैं, इसलिए ध्यान से उसे ही चुनें, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
अब समाप्ति तिथि के साथ अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक दर्ज करें।
यह प्रक्रिया पूरी तरह करने पर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट कर सकते हैं।
प्रक्रिया
बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट कैसे करें?
बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट करने के लिए अपने फोन पर *99# डायल करें और 1 दर्ज करें।
अपना इच्छित विकल्प चुनें और जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उसका UPI ID/फोन नंबर/बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें। फिर, जितना पैसा भेजना चाहते हैं वह राशि और अपना UPI पिन दर्ज करें।
इसके बाद आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा। *99# सेवा का उपयोग करने के लिए प्रति लेनदेन पर अधिकतम 0.50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।