स्पेस-X कल अंतरिक्ष में भेजेगी 22 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स, 4,900 कर रहें काम
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X कल (8 फरवरी) अपने स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स के एक और बैच को लॉन्च करेगी। कंपनी कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से कल सुबह करीब 06:47 बजे फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से 22 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने वाली है। अगर सब सही रहा तो सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने के 8.5 मिनट बाद रॉकेट स्पेस-X के ड्रोनशिप पर लैंड करके पृथ्वी पर वापस आ जाएगी।
पिछले साल स्पेस-X ने 96 ऑर्बिटल मिशन किए लॉन्च
अपने स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स को स्पेस-X तेजी से लॉन्च कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब तक 5,000 से अधिक स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुकी है, जिसमें से लगभग 4,900 वर्तमान में काम कर रहे हैं। स्पेस-X ने ऑर्बिटल मिशनों को लॉन्च करने के अपने पिछले वार्षिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2023 में 96 सफल मिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य 2024 में 144 फाल्कन मिशन लॉन्च करने का है।
स्टारलिंक सैटेलाइट कैसे करता है काम?
पहाड़ी और जंगली इलाकों में मोबाइल टावर लगाना या ब्रॉडबैंड केबल बिछाना और उनकी देखभाल करना कठिन काम है। ऐसे में सैटेलाइट इंटरनेट उपयोगी है, क्योंकि इसके लिए टावर लगाने या तार बिछाने की जरूरत नहीं पड़ती। स्टारलिंक ग्राहकों को कंपनी एक किट देती है, जिसमें डिश टीवी की तरह एक छतरी और वाई-फाई राउटर सहित कुछ अन्य चीजें होती हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट से छतरी और फिर राउटर के जरिए लोगों को इंटरनेट मिलता है