
एक्स यूजर्स को पुराने हैंडल्स बेच रहे मस्क, 40 लाख रुपये से अधिक है कीमत
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के राजस्व को बढ़ाने के लिए लगातार नई-नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं।
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, एक्स अब यूजर्स को पुराने यूजर्स का हैंडल बेचकर पैसा कमा रही है।
कंपनी ने हाल ही में अपने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए कुछ पुराने यूजर्स के हैंडल को करीब 50,000 डॉलर (लगभग 41. 57 लाख रुपये) या उससे भी अधिक कीमत में बेचा है।
ईमेल
कंपनी ने कुछ यूजर्स को भेजा ईमेल
हैंडल बेचने के लिए एक्स ने कुछ यूजर्स को ईमेल भी किया है।
फोर्ब्स के अनुसार, एक्स ने ऐसे कुछ यूजर्स को ईमेल भी भेजा है, जो संभावित रूप से हैंडल खरीदने की योजना बना रहे थे।
ईमेल में कंपनी ने एक निश्चित कीमत की मांग की है। कुछ लोकप्रिय हैंडल्स की कीमत लगभग 41. 57 लाख रुपये से शुरू होती है।
मस्क जनवरी, 2023 से पहले से ही यूजर्स को हैंडल बेचने की योजना बना रहे थे।
कंपनी
कैसे हैंडल्स बेच रही है कंपनी?
इस योजना के तहत कंपनी उन हैंडल्स को बेच रही है, जो लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं है।
फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कंपनी क्या उन हैंडल्स को भी बेचेगी, जिन्हें उसने बीते कुछ सालों में हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए बेसिक और प्रीमियम+ नामक 2 नए एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लांस को भी पेश किया है।