Page Loader
सनस्पॉट में विस्फोट से निकल सकता है X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर, जानें क्या है खतरा
सनस्पॉट से आज X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर निकल सकता है (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

सनस्पॉट में विस्फोट से निकल सकता है X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर, जानें क्या है खतरा

Jan 05, 2024
04:39 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद 4 सक्रिय सनस्पॉट इस समय पृथ्वी की तरफ मौजूद है। नेशनल ओशनिक एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, सूर्य पर मौजूद इन सभी सनस्पॉट में अस्थिर बीटा-गामा चुंबकीय क्षेत्र है, जो सोलर फ्लेयर के लिए ऊर्जा भंडारित करते हैं। इस सनस्पॉट में आज (5 जनवरी) कभी भी विस्फोट हो सकता है, जिससे एक शक्तिशाली सोलर प्लेयर के निकलने की आशंका जताई जा रही है। सोलर फ्लेयर के प्रभाव से कई जगह पर रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है।

फ्लेयर

M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर हो सकता है उत्पन्न

नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) के अनुसार, 40 प्रतिशत आशंका है कि सनस्पॉट में विस्फोट से M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 15 प्रतिशत संभावना है कि X-श्रेणी की सोलर फ्लेयर भी पृथ्वी की तरफ आ सकता है। इससे पहले 31 दिसंबर को विस्फोट के कारण उत्पन्न हुआ सोलर फ्लेयर X-श्रेणी का था, जिसकी तीव्रता 5.0 थी। इसे पिछले 7 वर्षों में सबसे शक्तिशाली सोलर फ्लेयर माना जा रहा है।

खतरा

सौर तूफान से क्या खतरा है? 

सोलर फ्लेयर को 4 (X, M, C और B) श्रेणियों में विभाजित किया गया है। X-श्रेणी का फ्लेयर सबसे शक्तिशाली और B-श्रेणी का फ्लेयर सबसे कमजोर होता है। इसके प्रभाव से भी पृथ्वी पर सौर तूफान आ सकता है। सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।