
स्पेस-X ने अंतरिक्ष में भेजे 23 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स, ऐसे करते हैं काम
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने आज (13 मई) स्टारलिंक सैटेलाइट्स के नए बैच को लॉन्च किया है।
कंपनी ने फ्लोरिडा के केप कैनारेवल स्पेस फोर्स स्टेशन से आज सुबह करीब 06:04 बजे फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से 23 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा है।
रॉकेट सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने के कुछ ही मिनट बाद अटलांटिक महासागर में तैनात 'ए शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास' ड्रोनशिप पर लैंड करके पृथ्वी पर वापस आ गया।
काम
स्टारलिंक सैटेलाइट कैसे करता है काम?
पहाड़ी और जंगली इलाकों में मोबाइल टावर लगाना या ब्रॉडबैंड केबल बिछाना और उनकी देखभाल करना कठिन काम है। ऐसे में सैटेलाइट इंटरनेट उपयोगी है, क्योंकि इसके लिए टावर लगाने या तार बिछाने की जरूरत नहीं पड़ती।
स्टारलिंक ग्राहकों को कंपनी एक किट देती है, जिसमें डिश टीवी की तरह एक छतरी और वाई-फाई राउटर सहित कुछ अन्य चीजें होती हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट से छतरी और फिर राउटर के जरिए लोगों को इंटरनेट मिलता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Falcon 9 launches 23 @Starlink satellites to low-Earth orbit from Florida pic.twitter.com/rNvtq9idUY
— SpaceX (@SpaceX) May 13, 2024