एलन मस्क बोले- ग्रोक को इसी हफ्ते किया जाएगा ओपन-सोर्स, जानें इसका मतलब
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने कहा है कि उनका AI स्टार्टअप अपने ग्रोक चैटबॉट को इसी हफ्ते ओपन-सोर्स कर देगा। इसका मतलब है कि इसके सोर्स को सार्वजनिक कर दिया जाएगा और डेवलपर्स उसे अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए ग्रोक को पिछले साल लॉन्च किया गया था और शुरुआत में इसे केवल प्रीमियर यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया था।
OpenAI के साथ चल रहा है मस्क का विवाद
मस्क ने यह ऐलान ऐसे समय किया है, जब उनका OpenAI के साथ विवाद चल रहा है। करीब एक दशक पहले मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में गूगल के मुकाबले के लिए OpenAI की सह-स्थापना की थी। अब मस्क ने आरोप लगाया है कि OpenAI को अपनी टेक्नोलॉजी सार्वजनिक करनी चाहिए थी, लेकिन अब वह मानवता के हित के लिए काम न करके मुनाफे के लिए काम कर रही है।
मस्क के आरोपों का OpenAI ने किया खंडन
मस्क ने OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मानवता के लिए काम करने की बजाय यह माइक्रोसॉफ्ट की एक क्लोज-सोर्स सहयोगी कंपनी बन गई है। दूसरी तरफ सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली OpenAI ने मस्क के इन आरोपों का खंडन किया है। कंपनी ने अपने जवाब में कहा कि मस्क ने OpenAI का टेस्ला में विलय करने का प्रस्ताव रखा था। ऐसा न होने पर उन्होंने कंपनी छोड़ दी।