
यूट्यूब को टक्कर देंगे एलन मस्क, स्मार्ट टीवी के लिए लॉन्च करेंगे स्ट्रीमिंग ऐप
क्या है खबर?
एलन मस्क गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए खुद का एक वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं।
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स अमेजन और सैमसंग स्मार्ट टीवी के लिए एक टेलीविजन ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है और यह अगले हफ्ते लॉन्च भी हो सकती है।
इस ऐप का इंटरफेस कथित तौर पर बिलकुल यूट्यूब टीवी ऐप के समान दिखता है।
ऐप
एक्स को और आकर्षक बनाना चाहते हैं मस्क
एक्स यूजर्स को मस्क बड़ी स्क्रीन पर लंबे वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इस योजना के बारे में उन्होंने पिछले साल जुलाई में पहली बार खुलासा किया था।
वह लगातार ऑनलाइन कंटेंट देखने वाले लोगों और विज्ञापनदाताओं के लिए एक्स को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए नए-नए डिजाइन पर काम कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस ऐप को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ऐप
पहले भी लॉन्च हो चुकी है टीवी ऐप
एक्स को ट्विटर के नाम से जब जाना जाता था, तब कंपनी ने अलग-अलग अवसरों पर 3 बार टीवी ऐप लॉन्च की थी।
पहली टीवी ऐप 2010 में बंद हो चुके गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर और 2011 में सैमसंग के स्मार्ट टीवी के लिए स्मार्ट हम प्लेटफॉर्म पर आई थी।
2016 में कंपनी ने 10 NFL गेम्स के लिए एक सौदा किया और अमेजन फायर टीवी, ऐपल टीवी और X-बॉक्स वन के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप को लॉन्च किया था।