
स्पेस-X ने 22 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स किये लॉन्च, 4,900 हुई कुल संख्या
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने अपने स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स के एक नए बैच को लॉन्च किया है।
कंपनी ने आज सुबह 08:11 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से 22 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष मे भेजा है।
इन सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने के करीब 8 मिनट बाद फाल्कन 9 रॉकेट अटलांटिक महासागर में तैनात स्पेस-X ड्रोनशिप ग्रेविटास पर लैंड करके पृथ्वी पर वापस लौट आया।
संख्या
वर्तमान में एक्टिव हैं 4,500 स्टारलिंक सैटेलाइट्स
सैटेलाइट ट्रैकर और खगोल वैज्ञानिक जोनाथन मैकडॉवेल के अनुसार, स्पेस-X अब तक लगभग 4,900 स्टारलिंक सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुकी है, जिनमें से 4,500 से अधिक सैटेलाइट्स एक्टिव हैं।
कंपनी के पास 12,000 सैटेलाइट्स तैनात करने की मंजूरी है और उसने 30,000 अतिरिक्त सैटेलाइट्स को लॉन्च करने की अनुमति के लिए आवेदन किया है।
बता दें कि स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जरिए स्पेस-X दुनिया के दूरगामी हिस्सों में लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराती है।