
एलन मस्क के आरोपों का OpenAI ने दिया जवाब, कहा- कभी कोई समझौता नहीं हुआ
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के बीच विवाद चल रहा है।
मस्क ने OpenAI पर समझौते का उल्लंघन करते हुए मुनाफे कमाने के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है।
अब OpenAI ने इसका जवाब दिया है। कंपनी का कहना है कि उसका मस्क के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि मस्क OpenAI पर पूरा नियंत्रण चाहते थे।
समझौता
मस्क ने किस समझौते के उल्लंघन की बात कही?
मस्क ने दावा किया था कि 2015 में OpenAI के सह-संस्थापक सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन उनके पास आए थे।
बाद में तीनों के बीच यह सहमति बनी कि एक गैर-लाभकारी AI लैब की स्थापना की जाए, जो मानवता की भलाई के लिए काम करेगा और व्यवसायिक लाभ के लिए सूचना को छिपाएगा नहीं।
मस्क ने कहा कि पिछले साल GPT-4 मॉडल को रिलीज करते समय कंपनी ने इसकी वैज्ञानिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की, जो समझौता का उल्लंघन है।
प्रतिक्रिया
OpenAI ने क्या प्रतिक्रिया दी?
OpenAI ने अदालत में दायर अपने जवाब में कहा है कि मस्क के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं हुआ है। इस समझौते की बात एक कल्पना है, जो मस्क ने एक कंपनी की मेहनत के फल खाने के लिए रची है। मस्क ने शुरुआत में इस कंपनी की मदद की, बाद में छोड़कर चले गए और अब इसे अपने बिना सफल होते देख रहे हैं। अब मस्क कंपनी की सफलता को अपने नाम करना चाहते हैं।